जगदलपुर
जगदलपुर। समावेशी शिक्षा समग्र शिक्षा के अंतर्गत राज्य कार्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार एक दिवसीय वातावरण उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन एमएलबी जगदलपुर में आयोजित किया गया। जिसमें
जिले के सातों विकासखंडों से प्राचार्य, व्याख्याता एवं पालकगण सम्मिलित हुए।प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्देश्य प्राचार्य,अभिभावक एवं व्याख्याता को पीडब्लूडी 1995 , दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 में वर्णित 21 प्रकार की दिव्यंगता व उनकी पहचान आदि की जानकारी प्रदान की गई।
इसी क्रम में शासन की योजना, आईसीटी के अंतर्गत यूडीआईडी के साइट से किस प्रकार दिव्यांग प्रमाण पत्र प्राप्त किया जा सकता है। विशिष्ट पहचान पत्र बनाने की प्रक्रिया के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। साथ की प्रशस्त ऐप में किस प्रकार बच्चों की स्क्रीनिंग किया जाता है? किस प्रकार प्रशस्त पर कार्य किया जाता है? आदि की जानकारी प्रदान की गई।
इस दौरान डीईओ बलिराम बघेल, एडीपीओ देवाशीष चौधरी, एपीसी जयनारायण पाणिग्रही एपीसी सूरज निर्मलकर, एमएलबी जगदलपुर की प्राचार्या वंदना मदनकर, मास्टर ट्रेनर तेजमणि दास, मधु साहू, सचिन देव कुर्रे, चंद्र शेखर नायडू सहित सभी ब्लॉक से प्राचार्य , व्याख्याता,पालकगण सहित करीब करीब सैकड़ों लोग उपस्थित थे।