जगदलपुर
नगरीय प्रशासन विभाग के अंतर्गत अनुकम्पा नियुक्ति पत्र प्रदान करने सहित स्वच्छता दीदियों को किया सम्मानित
जगदलपुर, 20 जनवरी 2025/ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के नगरीय निकायों के अंतर्गत 441 करोड़ रुपए से अधिक लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इस अवसर पर 06 नगरीय निकायों में 270 करोड़ रुपए लागत के जल प्रदाय योजनाओं का शिलान्यास किया गया। साथ ही 155 करोड़ 38 लाख रुपए लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया। वहीं 15 करोड़ 85 लाख रुपए लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर नगरीय प्रशासन विभाग के अंतर्गत 103 पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति के तहत अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। वहीं मिशन क्लीन सिटी के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले 11 नगरीय निकायों के स्वच्छता दीदियों को सम्मानित किया गया। वर्चुअल कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव, वन एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा और विधायक गणों सहित सचिव नगरीय प्रशासन विभाग एस बसवराजू एवं राज्य शासन के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान जगदलपुर के पंडित श्यामाप्रसाद मुखर्जी सभागार में में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित नगर निगम आयुक्त श्री निर्भय साहू और अन्य अधिकारी तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं स्वच्छता दीदी उपस्थित थे।