– नगरीय निकाय चुनाव हेतु ईव्हीएम और मतदान दल का किया गया रेण्डमाईजेशन…
नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत जिला कार्यालय में ईव्हीएम मशीनों और मतदान दलों का रेण्डमाईजेशन किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरिस एस के मार्गदर्शन में कलेक्टर कार्यालय के एनआईसी कक्ष में मतदान दलों का द्वितीय रेण्डमाईजेशन किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी सीपी बघेल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण वर्मा, बस्तर नगर पंचायत के रिटर्निंग अधिकारी एआर राणा उपस्थित थे।इसके उपरान्त कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में नगर निगम जगदलपुर और बस्तर नगर पंचायत के लिए ईव्हीएम मशीनों का रेण्डमाईजेशन किया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसमें 229 बैलेट यूनिट और 200 कंट्रोल यूनिट (रिजर्व यूनिट के साथ)का रेंडमाइजेशन किया जा रहा है। जिसका उपयोग जगदलपुर और बस्तर के नगरीय निकाय निर्वाचन में किया जाएगा।