• अभी तक भारत 24x7 न्यूज़ पोर्टल देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। इसकी प्रतिबद्ध ऑनलाइन संपादकीय टीम हर रोज विशेष और विस्तृत कंटेंट देती है। हमारी यह साइट 24 घंटे अपडेट होती है, जिससे हर बड़ी घटना तत्काल पाठकों तक पहुंच सके। पाठक भी अपनी रचनाये या आस-पास घटित घटनाये अथवा अन्य प्रकाशन योग्य सामग्री भेज सकते है, जिन्हें तत्काल प्रकाशित किया जायेगा

Add

आधी तूफान,बारिश ,गहरी अंधेरी रातों में भी गाड़ी की रोशनी के बीच नवनीत का जनचौपाल

By on Apr 20, 2023 in बस्तर

– अंधेरे में डूबा था गांव बावजूद जब ग्राम वासियों को खबर लगी बस्तर बेटा नवनीत चांद आए हैं तो अंधेरे में भी जुटे ग्रामीण…

शाम खराब मौसम के बाद भी आधी तूफान,बारिश ,गहरी अंधेरी रातों में भी गाड़ी की रोशनी के बीच मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बस्तर के जमीनी स्तर पर लगातार सक्रिय नेता नवनीत चांद जमावाडा -दो भैसाबांधा पहुंचे जो मौसम के खराबी के चलते अंधेरे में डूबा था पर इसके बावजूद भी जब ग्राम वासियों को इसकी खबर लगी की बस्तर बेटा के नाम से जाने जाने वाले मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक एवं जनता कांग्रेस के नेता नवनीत चांद आए हैं तो तो अंधेरे में भी ग्रामीण इकट्ठे हुए और फिर जनचौपाल के लिए जिस गाड़ी में वे पहुंचे थे उसी गाड़ी की हेडलाइट में ही नवनीत ने लोगों के जन चौपाल लगाया जहां ग्रामीणों ने अपनी बात नवनीत के सामने रखी जिसे वहां पहुंचे पदाधिकारियों के साथ नवनीत ने गंभीरता से सुनी।

पीतम नाग ,ओम मरकाम ने उक्त जानकारी देते हुए आगे बताया कि ग्राम वासियों ने अनेक बुनियादी समस्याओं सुविधाओं को सामने रखी इसे लेकर श्री नवनीत चांद ने कहा कि – क्षेत्रीय विधायक का ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण मात्र मीडिया कवरेज के लिए दिखावा कर रहे ।,विभागीय जिमेदार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को ग्राम पंचायतों के निवासियों की वास्तविक समस्यायों और आवश्यक मांगो से कोई सरोकार नहीं है , परंतु अब मिलकर ग्राम स्वराज स्थापना के लिए होगा सयुक्त संघर्ष का आगाज किया जाएगा वे पूरी तरह ग्रामीणों के साथ हैं अगर किसी भी तरह की कोई भी समस्या है तो ग्रामवासी उन्हें अपने बीच पाएंगे। इस अवसर पर नांगुर मंडल अध्यक्ष पीतम नाग ओम मरकाम आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थित थे।

Thakur Sakchi Singh

More News

by Thakur Sakchi Singh - Jun 6, 2023

Share Your Thoughts

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BREKING NEWS