बीजापुर। कांग्रेस विधायक विक्रम मण्डावी सड़क दुर्घटना में घायल हो गये हैं। उनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। कंधे की हड्डी फैक्चर होने की जानकारी मिल रही है। उन्हें रायपुर रिफर किया गया हैं ।
मंडावी बीजापुर से भरोसे के सम्मेलन में कार्यकर्ताओं सहित जनप्रतिनिधियों के साथ मद्देड़ के लिए हुए थे। मोदकपाल पास बाइक से गिरने से विधायक विक्रम मंडावी सहित नगर पालिका उपाध्यक्ष भी घायल हो गये।मोदकपाल थाना क्षेत्र का मामला है। मिली जानकारी के अनुसार बाइक से बाइक टकराई और विधायक मोटरसाइकिल से नीचे गिर पड़े कई जगह उन्हें चोटें लगी तत्परता से उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज जगदलपुर ले जाया गया जहां से सुबह 5:00 बजे एयर एंबुलेंस से रायपुर ले जाया गया उनके हाल-चाल जानने के लिए मुख्यमंत्री स्वयं रामकृष्ण हॉस्पिटल पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी ट्वीट कर स्वास्थ्य की कामना की ।