– कार्यकर्ताओं ने विधायक को तानाशाही और भ्रष्टाचारी होने का लगाया आरोप…
छत्तीसगढ़ में आगामी छः महीने में चुनाव होने हैं,ऐसे में अभी से ही चुनावी सरगर्मियां तेज होती नजर आ रही है।आज बीजापुर जिले के ग्राम मुसालूर पंचायत में 30 कांग्रेसियों ने भाजपा का दामन थामा।दरअसल आज बीजेपी पार्टी द्वारा संगठन की बूथ स्तरीय बैठक मुसालूर पंचायत में रखा गया था।इस दौरान पूर्व मंत्री महेश गागड़ा जी एवं संगठन के जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार जी के समक्ष कांग्रेस पार्टी और विधायक विक्रम मंडावी के भ्र्ष्टाचार,कमीशन और तानाशाही नीति से हताश और निराश होकर एवं भाजपा के कार्य एवं पूर्व मंत्री के व्यवहारशील से प्रभावित होकर 30 कॉंग्रेसीयो ने भाजपा का दामन थामा।पूर्व मंत्री महेश गागड़ा और संगठन के जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार जी ने 30 कांग्रेसीयो को पार्टी गमछा पहनाकर भाजपा में प्रवेश करवाया।इस दौरान जिलाउपाध्यक्ष लव कुमार रायडू, जिलामहामंत्री सतेंद्र सिंह ठाकुर,किसान मोर्चा अध्यक्ष घासीराम नाग,भैरमगढ़ मंडल अध्यक्ष चिन्ना राम तेलम,आदिवासी मोर्चा अध्यक्ष जिलाराम राना, महादेव राना,टमल साहनी, संदीप तेलम,प्रवीण पोन्दी,गणेश पात्रों,हितेश साहनी, सुनील कुड़ियम सहित पार्टी के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहें।प्रवेश करने वालों में-कमलेश तेलम,अशोक तेलम,मनोज तेलम,रामप्रसाद अतरा,होमिचन्द तेलम,सुनील तेलम,मंगू तेलम,रमेश कालमू,मनोज तेलम,काशी नाथ नाग,मनीष कुजूर,लखमू तेलम,मनोज तेलम,पांडु तेलम,अशोक कुड़ियम,निलम लकड़ा,दसरू तेलम,राकेश लेकाम,बुद्धि तेलम,लल्ला तेलम,सुदरु तेलम,दिलीप कोरसा,बुधराम तेलम,सूंदरलाल लेकाम,सोक लेकाम,मंगरीता कुजूर,तुलसी परतागिरी रहें।