राजनांदगांव पत्रकार एकता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत वर्मा ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से बड़े आपराधिक मामले गैंगस्टर जैसे मामले में मीडिया कवरेज के लिए व्यापक दिशा निर्देश गाइडलाइन बनाने की मांग की पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मेडिकल चेकअप के लिए ले जाए जा रहे हैं बाहुबली अतीक अहमद और अशरफ को पुलिस और मीडिया के सामने गोलियों से छलनी कर दिया गया इस मामले में जहां मीडिया की भूमिका की जमकर किरकिरी हो रही है वहीं पुलिस प्रशासन पर भी उंगली उठ रही है कानून के जानकारों के अनुसार अंडर ट्रायल अपराधी को मीडिया से मुखातिब नहीं किया जा सकता इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अतीक अहमद और अशरफ जो कि मेडिकल चेकअप के लिए प्रयागराज स्थित हॉस्पिटल जा रहे थे मीडिया कर्मी उनसे बाइट लेने के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे अंततः दोनों भाई बात करने के लिए तैयार हो गए लेकिन वह जैसे ही बात कर रहे थे उसी दरमियान 3 आरोपी जो कि मीडिया कर्मी के वेश में आए थे धड़ाधड़ गोली चला कर चले गए ऐसे मामलों पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को विस्तृत गाइडलाइन जारी करना चाहिए ताकि इससे किसी भी प्रकार का नुकसान देश का नाम ना हो इसी तरह जनसंपर्क विभाग को किसी गैंगस्टर के इंटरव्यू करने के लिए परमिशन एवं पास जारी होने चाहिए इस मामले में कथित आरोपियों को प्रेस कार्ड इशू करने वाले प्रबंधन या व्यक्तियों पर भी विभिन्न धाराओं के तहत आपराधिक मामले दर्ज करनी चाहिए…