• अभी तक भारत 24x7 न्यूज़ पोर्टल देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। इसकी प्रतिबद्ध ऑनलाइन संपादकीय टीम हर रोज विशेष और विस्तृत कंटेंट देती है। हमारी यह साइट 24 घंटे अपडेट होती है, जिससे हर बड़ी घटना तत्काल पाठकों तक पहुंच सके। पाठक भी अपनी रचनाये या आस-पास घटित घटनाये अथवा अन्य प्रकाशन योग्य सामग्री भेज सकते है, जिन्हें तत्काल प्रकाशित किया जायेगा

Add

डिपॉजिट नंबर 4 के खिलाफ धरने पर बैठे सैकड़ों ग्रामीण, रैली निकालने की नहीं मिली अनुमति | Hundreds of villagers sitting on dharna against Deposit No. 4, not allowed to take out rally

By on Jun 6, 2023 in छत्तीसगढ़


दंतेवाड़ाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
तीन जिलों से पहुंचे ग्रामीणों ने विशाल सभा भी की। - Dainik Bhaskar

तीन जिलों से पहुंचे ग्रामीणों ने विशाल सभा भी की।

छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा जिले के बचेली में मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हुए। जल-जंगल-जमीन को बचाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का यहां दिनभर प्रदर्शन चलता रहा। दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा इन तीन जिलों से पहुंचे ग्रामीणों ने विशाल सभा भी की। ग्रामीणों ने NMDC के डिपॉजिट नंबर 4 में खनन शुरू न करने और पर्यावरण बचाने के संबंध में जमकर हल्ला बोल किया। हालांकि, ग्रामीणों को रैली निकालने अनुमति नहीं मिली।

दरअसल, भूमकाल दिवस आयोजन संयुक्त मंच, पर्यावरण बचाओ मंच समेत अन्य संगठनों की तरफ से बचेली के हॉकी ग्राउंड में सभा का आयोजन किया गया था। जिसमें बैलाडीला पहाड़ के तराई क्षेत्र में बसे गांव के सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे। गांव वालों ने कहा कि, बस्तर की प्राकृतिक संपदा को नष्ट किया जा रहा है। पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। कॉरपोरेट घरानों को यहां के प्राकृतिक संसाधन बेचे जा रहे हैं। साथ ही ग्रामीणों पर ड्रोन से हमला, बमबारी की जा रही है।

नाच-गान कर अपनी बात रखी।

नाच-गान कर अपनी बात रखी।

गांव वालों का कहना है कि, बस्तर में लगातार नए कैंप भी स्थापित किए जा रहे हैं। बिना ग्राम सभा की अनुमति के सड़कें बनाई जा रही है। गांव वालों ने किरंदुल से विशाखापट्टनम तक रेल लाइन के दोहरीकरण का विरोध किया है। इस काम को बंद करने की मांग की है। बताया जा रहा है कि, दिनभर सभा के बाद ग्रामीण रैली निकालने वाले थे। लेकिन, उन्हें अनुमति नहीं मिली। जिससे ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखने को मिली। ग्रामीण राशन समेत जलाऊ लकड़ी भी लेकर पहुंचे हैं। हालांकि, वे कब तक यहां आंदोलन में बैठेंगे अभी यह स्पष्ट नहीं है।

विभिन्न संगठनों ने मिलकर आयोजन किया था।

विभिन्न संगठनों ने मिलकर आयोजन किया था।

यह है इनकी मांग

  • पहाड़ों को खनन करके जल-जंगल-जमीन को प्रदूषित करना बंद करें।
  • कॉरपोरेट घरानों को बेच और सैनिकीकरण कर पर्यावरण के साथ खिलवाड़ करना बंद करें।
  • मानव जाति, वन्य प्राणी, जीव-जंतु को नष्ट करना बंद करें।
  • आदिवासियों पर हवाई बमबारी करना बंद करें।
  • आदिवासियों पर अत्याचार, हत्या, नरसंहार करना बंद करें।
  • नई खदानें और खुदाई का विस्तार करना बंद करें।
  • बैलाडीला- विशाखापट्टनम तक रेल निर्माण के डबलिंग का काम करना बंद करें।
  • ग्राम सभा के बिना नए पुलिस कैंप, थाना स्थापित करना बंद करें।
  • लाल पानी प्रभावित परिवारों को मुआवजा दिया जाए।

खबरें और भी हैं…



Source link

admin

More News

Share Your Thoughts

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BREKING NEWS

  • जनता की आवश्यक सुविधाओं को दरकिनार कर कर्मचारियों से हड़ताल करवाने वाले नगरीय निकाय के प्लेसमेंट एजेंसियों पर कार्यवाही करें प्रशासक – अरुण पांडे

  • जन अधिकार मोर्चा के द्वारा जगदलपुर रेलवे स्टेशन पर रैंप के निर्माण हेतु स्टेशन प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन।

  • New Games Group At Ozwin Casino

  • Get 100 Free Spins Bonus!

  • हिंदुत्व के एकीकरण एवं सशक्तिकरण की दिशा में अग्रसर ‘एक घंटा राष्ट्र के नाम अभियान’ को लेकर वार्ड स्तर पर सघन जनसंपर्क

  • विश्व पटल में बस्तर के धुड़मारास ने बनाई अपनी जगह* *भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव