• अभी तक भारत 24x7 न्यूज़ पोर्टल देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। इसकी प्रतिबद्ध ऑनलाइन संपादकीय टीम हर रोज विशेष और विस्तृत कंटेंट देती है। हमारी यह साइट 24 घंटे अपडेट होती है, जिससे हर बड़ी घटना तत्काल पाठकों तक पहुंच सके। पाठक भी अपनी रचनाये या आस-पास घटित घटनाये अथवा अन्य प्रकाशन योग्य सामग्री भेज सकते है, जिन्हें तत्काल प्रकाशित किया जायेगा

Add

MP के क्रिमिनल दोस्तों के साथ रची साजिश, घरवालों के साथ ढूंढने का करता था नाटक | Kidnapping case in Raipur Kidnapped businessman interior Kidnapping for one crore Crime News Chhattisgarh

By on Jun 6, 2023 in छत्तीसगढ़


रायपुर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
पुलिस ने मंगलवार को पूरे मामले का खुलासा किया है। - Dainik Bhaskar

पुलिस ने मंगलवार को पूरे मामले का खुलासा किया है।

रायपुर के डंगनिया स्थित इंटीरियर शॉप से कारोबारी के किडनैपिंग केस में खुलासा हुआ है। इस वारदात को कारोबारी के पुराने किराएदार ने अंजाम दिया। रातों-रात करोड़पति बनने की चाहत में उसने कारोबारी युवक का अपहरण करवाया और खुद युवक के घरवालों और पुलिस के बीच ही रहकर उनकी गतिविधियों पर नजर रख रहा था। इस मामले में पुलिस ने घटना के मास्टरमाइंड अंकित मिश्रा और मध्यप्रदेश से आए इसके साथी राज तोमर को पकड़ा है। इस केस से जुड़े 3 बदमाश अब भी फरार हैं। इनकी तलाश की जा रही है।

इस दुकान से हुआ था अपहरण।

इस दुकान से हुआ था अपहरण।

2 जून को राजधानी के सिद्धार्थ आशटकर को अंकित के साथियों ने उसकी दुकान से किडनैप कर लिया था। ये घटना दुकान की CCTV में कैद हो गई। तब दुकान में मौजदू सिद्धार्थ के कर्मचारी उपेंद्र साव ने पुलिस को बताया था कि उन्हें ग्राहक समझकर हम बातें कर रहे थे, इतने में बदमाशों ने सिद्धार्थ को खींचा और पीटते हुए अपने साथ गाड़ी में बैठाकर साथ ले गए। पुलिस इसके बाद नाकेबंदी कर कारोबारी युवक को तलाशने लगी तो कवर्धा में इसे छोड़कर बदमाश फरार हो गए। मंगलवार के इस केस के पीछे की कहानी का खुलासा पुलिस ने किया है।

CCTV में मारपीट करते कैद हुए थे बदमाश।

CCTV में मारपीट करते कैद हुए थे बदमाश।

कराेड़ों का मकान बनता देख आया आईडिया

इस घटना की जांच एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना डी.डी.नगर की टीम कर रही थी। इस मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि कारोबारी सिद्धार्थ के मकान में 5 सालों तक अंकित मिश्रा किराए से रहता था। पिछले 1 साल से ये अमलेश्वर के दूसरे मकान में था। इसने देखा कि हाल ही में सिद्धार्थ के पिता ने करोड़ों का मकान बनवाया। अंकित को रुपयों की जरूरत थी, मन में लालच आने से इसने सिद्धार्थ की किडनैपिंग का प्लान बनाया।

कारोबारी इस हाल में कवर्धा में मिला।

कारोबारी इस हाल में कवर्धा में मिला।

पुराना बदमाश है राज

अंकित ने ये बात अपने साथी आरोपी राज तोमर , जो मूलतः ग्वालियर/मुरैना (म.प्र.) निवासी है, उसे बताई। राज पुराना बदमाश रहा है, ये मुरैना में हत्या के प्रयास, मारपीट और आगजनी की घटनाओं में जेल भी जा चुका था। राज ने एमपी से ही 3 अन्य साथियों को बुलाया और इस कांड की योजना में शामिल किया। किडनैपिंग में जिस गाड़ी का इस्तेमाल किया गया, उसे अंकित ने ही बुक करवाया था। पुलिस को ये बात गाड़ी के मालिक से पता चली जो एमपी का निवासी है। इस तरह से अंकित और उसका साथी राज पकड़े गए।

आरोपी अंकित और राज। इस केस में 3 और आरोपियों की तलाश जारी है।

आरोपी अंकित और राज। इस केस में 3 और आरोपियों की तलाश जारी है।

पुलिस के हर मूवमेंट की खबर
आरोपी अंकित मिश्रा अपहरण वाले दिन सिद्धार्थ आशटकर के डंगनिया मोड़ स्थित इंटीरियर पैराडाइस वॉलपेपर शॉप के पास ही खड़ा था। राज तोमर कार में अपने 3 बदमाशों के साथ पहुंचा और कारोबारी को उठवा लिया। इसके बाद मासूम बनकर अंकित पूरे कांड की जांच कर रही पुलिस पर नजर रखे हुए था। सिद्धार्थ के परिजन भी उसे पहचानते थे, उनकी गतिविधियों को भी पता करता रहा।

इस गाड़ी में हुआ किडनैप। आरोपी इसे कवर्धा में छोड़कर भाग गए थे।

इस गाड़ी में हुआ किडनैप। आरोपी इसे कवर्धा में छोड़कर भाग गए थे।

1 करोड़ की डिमांड
सिद्धार्थ का किडनैप किए जाने के बाद घर वालों को उसी के फोन से 1 करोड़ की फिरौती का कॉल गया था। अंकित ने करोड़पति बनने की आस में इस वारदात को अंजाम दिया था। मगर पुलिस लगातार नाकेबंदी बढ़ा रही थी। दूसरी तरफ जो बदमाश कार से कारोबारी को लेकर भागे थे, वो उसे कवर्धा के पास छोड़कर एमपी भाग गए थे। गाड़ी को पुलिस ने जब्त कर लिया है। घटना में शामिल 3 अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है।



Source link

admin

More News

Share Your Thoughts

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BREKING NEWS

  • जनता की आवश्यक सुविधाओं को दरकिनार कर कर्मचारियों से हड़ताल करवाने वाले नगरीय निकाय के प्लेसमेंट एजेंसियों पर कार्यवाही करें प्रशासक – अरुण पांडे

  • जन अधिकार मोर्चा के द्वारा जगदलपुर रेलवे स्टेशन पर रैंप के निर्माण हेतु स्टेशन प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन।

  • New Games Group At Ozwin Casino

  • Get 100 Free Spins Bonus!

  • हिंदुत्व के एकीकरण एवं सशक्तिकरण की दिशा में अग्रसर ‘एक घंटा राष्ट्र के नाम अभियान’ को लेकर वार्ड स्तर पर सघन जनसंपर्क

  • विश्व पटल में बस्तर के धुड़मारास ने बनाई अपनी जगह* *भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव