सुकमा जिले के द्वितीय वाहिनी के०रि०प०बल द्वारा रति कान्त बेहेरा कमाण्डेंट महोदय के निर्देशन में वाहिनी मुख्यालय सुकमा व सभी समवायों तथा गादीरास, फूलबगड़ी, गोरगुंडा व रामाराम में गांधी जयंती धुम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर रति कान्त बेहेरा कमाण्डेंट व सभी समवाय कमांडरों ने सभी के०रि०प०बल के कार्मिकों व आसपास के लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई व गांधी जी के स्वाधीनता आंदोलन व उनके देश के प्रति योगदान को याद किया। इस अवसर पर उन्होंने जवानों को स्वच्छता के महत्व पर भी प्रकाश डाला। साथ ही सी / 02 के0रि0प0बल समवाय गादीरास में प्रज्वल एन. पी. सहा0 कमा० इस अवसर पर गादीरास अस्पताल परिसर, आसपास के स्कूलों में व आस-पास के छेत्रों में सफाई किया व स्कूल के बच्चों के साथ स्वच्छता रैली भी निकाली। रति कान्त बेहेरा कमाण्डेंट ने सभी स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लेने वाले कार्मिकों को धन्यवाद दिया व बताया कि नियमित श्रमदान से हम अपने परिवेश की सफाई कर देश को स्वच्छ बना सकते हैं। इस कार्यक्रम में पवन कुमार द्वितीय कमान अधिकारी, अनामी शरण द्वितीय कमान अधिकारी, टी० सैमसन राजू उप कमाण्डेंट राजेंद्र कुमार सहा0 कमा०, ज्ञानेश प्रताप सिंह सहा0 कमा० प्रज्वल एन० पी० सहा0 कमा०, पीरदान सहा0 कमा०, राकेश कुमार सहा0 कमा०, अश्वनी कुमार सिंह सहा0 कमा०, व अन्य कार्मिकों ने भाग लिया।