सुकमा जिला मुख्यालय से 35 किमी की दूरी तय कर मंत्री कवाशी लखमा बाईक मे सवार होकर भरोसा की यात्रा का नेतृत्व करते हुए सुकमा स्थित मिनि स्टेडियम मे विशाल जन समूह को संबंधित करते हुए कहा की राहुल गांधी सोनिया गांधी ने छत्तीसगढ़ के सारे सपना पूरा किये है हम जनता के बीच में रखेंगे 5 साल में हम लोगो ने क्या किया है छत्तीसगढ़ के लोगों का सेवा किया है मुख्यमंत्री भी पाटन क्षेत्र मे व बाकी मंत्री विधायक अपने अपने क्षेत्रो में बाईक रैली निकाल गया। कांग्रेस सरकार में किसान योजना का पैसा मिला और हिंदुस्तान की पहली सरकार है जिसने बेरोजगारी भत्ता 2500 देने वाला बना वही, गोबर खरीदने वाला आम आदमी का पत्ता समीक्षा करके हिंदुस्तान में नंबर वन बन गया। मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना से से लोगों को हर बाजार में इलाज हो रहा है और गांव में लोगों को ढोल व अन्य वाद्य यंत्र व सरकार पूरा प्रबंध कर दिया था। आदिवासी लोगों को और इस साल चुनाव होगा नवीन बाबू इस समय दूसरा नंबर पर है और हमारे मुख्यमंत्री एक नंबर पर है। मंत्री ने कहा की भारत के प्रधानमंत्री भाजपा के है लेकिन 9 साल में लोगों के लिए ऐसा कुछ नही किऐ जिससे आदिवासी समाज नाराज है। केन्द्र की नीतियों के कारण मणिपुर में आदिवासी समाज के लोगो का घर जलायाजा रहा है जिससे नाराज आदिवासी समाज बस्तर बंद करने का आह्वान किया गया। हमारे मुख्यमंत्री की सोच यही है कि लोगों को रोजगार मिलेगा उस अच्छे सोच मे पानी फेराने का काम भाजपा पार्टी कर रही है, मैं आव्हान करता हूं कि बदलो नरेंद्र मोदी की सरकार को छत्तीसगढ़ मे कांगेस बीजेपी के परिवर्तन यात्रा का जवाब देने के लिए आज एक दिवसीय कांग्रेस भरोसा यात्रा निकाला गया. यह यात्रा प्रदेश के सभी 90 विधानसभाओं में निकाली गई है. मुख्यमंत्री भुपेश बघेल से लेकर सभी मंत्री अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में मोटरसाइकिल से लेकर अन्य वाहनो से कांग्रेस भरोसा यात्रा निकाल रही है। कांग्रेस के नेताओ ने भी अपने विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस भरोसा यात्रा निकाली दरअसल आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती का दिन पर कांग्रेस पूरे प्रदेश मे मोटरसाइकिल व अन्य वाहनो से जनता के पास कांग्रेस भरोसा यात्रा के जरिए की जा रही है. कांग्रेस की योजनाओं के बारे में लोगो को बताया जा रहा है। साथ ही 15 सालो मे बीजेपी ने छत्तीसगढ़ मे क्या काम किया, क्या नहीं किया इसके बारे मे जनता को अवगत कराया जा रहा है यह भी माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी भरोसा यात्रा के जरिए चुनावी साल मे लोगो को साधने का काम कर रही है. यह यात्रा छत्तीसगढ़ के सभी 90 विधानसभा मे निकाल रही है. जिसमें प्रत्येक विधानसभा में 30 किलोमीटर कांग्रेस भरोसा यात्रा निकाल रही हैं। मतलब आज कांग्रेस छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा में 2700 किलोमीटर कांग्रेस भरोसा यात्रा निकलेगी.सुकमा पंचायत जिला अध्यक्ष क्षेत्रीय विधायक व अन्य नेताओ के नेतृत्व में यह भरोसे की यात्रा निकाली गयी। इस दौरान सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष हरिश कवाशी, सुकमा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष राजू साहू, शेख सजार, राजेश नारा, कांग्रेस के सुकमा जिला अध्यक्ष महेश्वरी बघेल, सुनील यादव, वेक हुंगा, मनोज चौरसिया, शेख शादिक, रमेश राठी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।