रायपुर20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रायपुर में PSC अभ्यर्थियों के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। छत्तीसगढ़ में PSC को लेकर हो रही सियासत के बीच दस्तावेज को नष्ट करने के समय को तय करने प्रस्ताव भेजा गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य शासन ने पीएससी को यह प्रस्ताव भेजा है। जिसमें दस्तावेज विनिष्टीकरण की अवधि को दो साल किए जाने की बात कही है।
अगर प्रस्ताव पास होता है तो राज्य बनने के पहले से चली आ रही व्यवस्था में बदलाव हो सकता है। अब तक PSC दस्तावेजों को नष्ट करने का कोई तय समय नहीं है। लिहाजा कभी उससे जुड़ी जानकारी मांगने पर अभ्यर्थियों को परेशानी भी होती थी।
खबर अपडेट हो रही है…