भिलाई27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मृतक जीतू और उसकी पत्नी रमली नेताम
दुर्ग जिले के जामुल थाना अंतर्गत एक पति ने पत्नी से झगड़ा करने के बाद उसके सीने में चाकू घोंप दिया। जब पत्नी की अस्पताल में मौत हो गई तो उसने पड़ोस के घर में जाकर खुद फांसी लगा ली। जामुल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छावनी सीएसपी आशीष बंछोर ने बताया कि मंगलवार को आदिवासी मोहल्ला जामुल की रहने वाली रमली नेताम (35 वर्ष ) की मौत की सूचना मिली थी। जब जामुल पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि महिला की हत्या करने वाला उसका पति जीतू नेताव (40 साल) भी फांसी पर झूल गया है। पुलिस ने दोनों के शव को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला स्थित मरचुरी में रखवा दिया है। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
रोती बिलखती जूती की मां सरस्वती नेताम
टेंट लगाकर आयुर्वेदिक दवा बेचता था मृतक
परिजनों ने बताया कि जीतू सड़क किनारे टेंट लगाकर आयुर्वेदिक दवा बेचता था। कुछ समय से वो काम पर नहीं जा रहा था। मंगलवार को ही उसकी पत्नी मायके से लौटी थी। घर आते ही मंगलवार शाम 4 बजे दोनों के बीच झगड़ा हुआ तो जीतू ने रमली के सीने में चाकू घोंप दिया। एक साथ दो लोगों की मौत के बाद परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है।