जगदलपुर। छात्रा की आकस्मिक मौत की जांच को लेकर जनता कांग्रेस की गठित दल बकावंड ब्लाक के कोलावल ग्राम पहुची और निर्धारित बिंदुओं के साथ पूर्ण पारदर्शिता लिए अपनी जांच की है उक्त जानकारी देते हुए जनता कांग्रेस जे पार्टी के संभाग अध्यक्ष एवं मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक नवनीत चांद ने आगे बताया है कि बस्तर की यह घटनाएं गंभीर और पार्टी पर पूरे तथ्यों के साथ अपनी जाँच को सामने रखेगी। उन्होंने कहा कि एक छात्रा की मौत हो जाती है एक साथ इतनी छात्राओं की तबियत बिगड़ जाती है इस विषय मे जो कमी रह गई जो चूक हुई वह सामने आना चाहिये इस तरह की दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं मौजूदा सरकार के लिए यह चुनौतीपूर्ण हैं बच्चे सुरक्षित नहीं है तो आप किस मुंह से विकास की बात करते हैं?
नवनीत चांद ने कहा है कि हमारी गठित दल ने इस विषय में सभी आवष्यक बिंदुओं पर जांच की है जैसे जिम्मेदार लोगों ने निर्धारित गाइडलाइन का कितना पालन किया, वहां चिकित्सा रोस्टर के साथ गुणवत्ता, वास्तविक निर्धारित सुविधाओं का कितना ध्यान रखा जाता रहा है बच्चों की वर्तमान स्थिति कैसी है और इस विषय में अगर किसी तरह की शिकायत रही तो उस पर आश्रम से जुड़े तमाम छोटे बड़े जिम्मेदार लोगों ने कितनी गंभीरता से काम किया था अगर किया था तो आखिर बीमारी में एक छात्रा की मौत कैसे हो गई?
इस सारे विषय पर हमारे दल ने वहाँ पहुंचकर जांच किया है नवनीत ने सवाल उठाते हुए कहा है कि बस्तर में जितने भी आश्रम संचालित होते क्या उसमे मात्र भ्र्ष्टाचार का खेल चल रहा है!या फिर बच्चों के भविष्य और सुरक्षा के लिए है..या फिर किसी तरह के कमीशन खोरी के लिए यह साफ होना चाहिए ?क्योंकि बस्तर में आज बच्चों की सुरक्षा राजनीति से और हमारे स्वार्थ से बहुत ऊपर होने चाहिये। जांच के बाद हमारी कोशिश होगी कि इसकी घटना से सबक ले सरकार ऎसी और प्रशासन ऐसी व्यवस्था रखे जिससे इस की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो।
विदित हो कि उक्त कन्या आश्रम में पांचवी की छात्रा के आकस्मिक मृत्यु की जांच हेतु जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ पूर्व बस्तर संभाग अध्यक्ष टांकेश्वर भारद्वाज के नेतृत्व में 9 सदस्य समिति का गठन किया गया है इसमें टनकेश्वर भारद्वाज, नीलांबर भद्रे, संतोष सिंह ,प्रीतम नाग भुनेश्वर नाग ,श्रीमती प्रिया यादव ,श्रीमती किरण नाग श्री लक्की बघेल एवं शंकर कश्यप शामिल है।