• अभी तक भारत 24x7 न्यूज़ पोर्टल देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। इसकी प्रतिबद्ध ऑनलाइन संपादकीय टीम हर रोज विशेष और विस्तृत कंटेंट देती है। हमारी यह साइट 24 घंटे अपडेट होती है, जिससे हर बड़ी घटना तत्काल पाठकों तक पहुंच सके। पाठक भी अपनी रचनाये या आस-पास घटित घटनाये अथवा अन्य प्रकाशन योग्य सामग्री भेज सकते है, जिन्हें तत्काल प्रकाशित किया जायेगा

Add

नाबालिग के साथ अनाचार कर फरार हो गया था आरोपी*

By on Sep 4, 2024 in छत्तीसगढ़, बस्तर

कोंडागांव जिला ब्यूरो चीफ दिलीप गंजीर
-*थाना- धनोरा जिला- कोंडागांव*

धनोरा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल*

प्रार्थीया ने दिनांक 01/09/2024 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि इसकी नाबालिक बेटी दिनांक 31/03/2024 को अपने गांव में ही शादी समारोह में शामिल होने गई थी। तकरीबन 10.00 बजे सदऊराम उर्फ विसाल मण्डावी पीड़िता को फोन करके शादी घर से बाहर आम झाड के पास बुलाया और पीड़िता के साथ जबरदस्ती शारिरिक संबंध बनाया। फिर दिनांक 05/05/2024 को अपने मोटर सायकल में बैठाकर जंगल में ले जाकर पीड़िता के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया है। जिससे पीड़िता 04 माह की गर्भवती हो गयी है।

प्रार्थिया की रिपोर्ट पर धनोरा पुलिस ने धारा 376, 376 (2) (ढ) भादवि, 04 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव श्री येदुवल्ली अक्षय कुमार (भापुसे) के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव श्री रूपेश कुमार डाण्डे के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल श्री भूपत सिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण में थाना धनोरा पुलिस टीम गठित कर आरोपी पता तलाश पर रवाना हुए। आरोपी की पतासाजी के दौरान आरोपी को ग्राम गवाड़ी से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के पश्चात उससे घटना के संबंध मे पुछताछ किया गया। उसके द्वारा अपना अपराध स्वीकार करने पर आरोपी सदऊराम उर्फ विसाल मण्डावी को दिनांक 02/09/2024 के 18.00 बजे विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक राजकुमार सोरी थाना प्रभारी धनोरा, सउनि भोजराज भास्कर, म.प्र.आर. माधुरी रावटे, सुखबती सलाम, म.आर. सुमित्रा नाग, आर. हृदय बघेल, महाराम चिरेन्द्र, नेहरू सोम, शैलेश ठाकुर, राजेन्द्र तिर्की का सराहनीय भूमिका रही।

Vishal Thakur

More News

Share Your Thoughts

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BREKING NEWS

  • प्लेसमेंट कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर एमआईसी सदस्य व महापौर से की मुलाकात

  • नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी संघ के हड़ताल को फेडरेशन ने दिया समर्थन

  • बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी शहर/ग्रामीण द्वारा स्वास्थ्य व्यवस्था की बहाली को लेकर डिमरापाल हॉस्पिटल अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

  • बस्तर के सभी क्षेत्रों से प्रतिभावान खिलाड़ी निकले इसी मंशा से बस्तर ओलंपिक का आयोजन-विधायक विनायक गोयल

  • सहकार से समृद्धि की ओर बढ़ रहा है छत्तीसगढ़ – केदार कश्यप

  • जिला स्तरीय बस्तर ओलम्पिक का दूसरा दिन