कोंडागांव जिला ब्यूरो चीफ-दिलीप गंजीर
बोरगांव के शासकीय आयुर्वेद औषधालय की आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी सुश्री चंचल नाग के नेतत्त्व मे G6PD प्रोजेक्ट के तहत फरसगांव के ग्राम पंचायत भानपुरी के सरार टिकरा के छात्र /छात्राओं का हीमोग्लोबिन (रक्ताल्पता )एवं G6PDका परीक्षण किया गया!
आयुर्वेद चिकित्सिका ने इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों को रक्तअल्पता दूर करने शतावरी व आवले की किट वितरण कर खान पान मे हरी सब्जियों व फलो का सेवन करने का महत्व हमारे शरीर के लिये बहुत जरूरी है इस सम्बन्ध मे विस्तार से जानकारी दी गईं !
सुश्री चंचल नाग ने शासन की स्वास्थ्य विभाग की इस महत्वपूर्ण योजना पर प्रकाश डालते हुए आगे इस कार्यक्रम के बारे मे विस्तार से बताया कि इस G6PD प्रोजेक्ट योजना के तहत फरसगांव ब्लॉक के 103गाँवो के दस हजार बच्चो का HB टेस्ट का लक्ष्य रखा गया है तथा 3000बच्चो का G6PD परीक्षण का लक्ष्य है जिसे पूर्ण करने के लिए सतत अभियान द्रुत गति से जारी है!इस योजना के चलने से इसके सकारात्मक परिणाम भी नजर आने लगे है!
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान अध्यापक संजय सिँह व उच्च श्रेणी शिक्षक एस आर पांडे और श्रीमती सुचिता कुजूर शिक्षिका (एलवी) उपस्थित रही!