कोंडागांव जिला ब्यूरो चीफ -दिलीप गंजीर
4सितंबर-कोंडागांव जिले के बड़ेराजपुर विकासखंड के ग्राम गम्हरी में ग्रामीण अधोसंरचना विकास निधि (आरआईडीएफ) के माध्यम से सोसाइटी (लैम्स) के लिए बनाए जा रहे सर्व सुविधायुक्त खाद गोदाम सह कार्यालय में गुणवत्ताहीन कार्य करने का आरोप ग्रामीणों के द्वारा लगाया जा रहा है। आपको बता दें कि इस गोदाम में सर्व सुविधायुक्त गोदाम, कार्यालय, शौचालय, रैंप आदि का भी निर्माण किया जा रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि गोदाम निर्माण में उपयोग किए जा रहे निर्माण सामग्री ईट, सीमेंट और छड़ भी निम्न स्तरीय है और वर्षा ऋतु में भी कार्य किया जा रहा है। वर्षा ऋतु में निर्माण कार्य करने के कारण गोदाम में दीवारों और छत से पानी रिसने और टपकने लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि खाद गोदाम के निर्माण में निर्माण एजेंसी ओर अधिकारी ने सरकारी पैसों का दुरुपयोग किया है। इसका अंदाजा गोदाम की दीवार और छत को देखकर ही लगाया जा सकता है।
समिति में किसानों को सुचारू खाद उपलब्ध हो सके और समय पर पर्याप्त मात्रा में समिति खाद का भंडारण कर सके, इसके लिए ही इस खाद गोदाम निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन गोदाम बनाने के दौरान किसी जिम्मेदार अधिकारी ने यहां निरीक्षण नहीं किया साथ ही गोदाम निर्माण का कार्य देख रहे उप अभियंता ने गोदाम निर्माण कार्य को कभी झांक कर नही देखा। जिसका खामियाजा गरीब किसानो को भुगतना पड़ सकता है। ग्रामीणों ने गोदाम के गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
गुणवत्ताहीन गोदाम निर्माण, गोदाम की दीवारों और छत से पानी रिसने, घटिया ईट, गोदाम के अंदर बारिश का पानी भरा होने आदि का विजुअल।