• अभी तक भारत 24x7 न्यूज़ पोर्टल देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। इसकी प्रतिबद्ध ऑनलाइन संपादकीय टीम हर रोज विशेष और विस्तृत कंटेंट देती है। हमारी यह साइट 24 घंटे अपडेट होती है, जिससे हर बड़ी घटना तत्काल पाठकों तक पहुंच सके। पाठक भी अपनी रचनाये या आस-पास घटित घटनाये अथवा अन्य प्रकाशन योग्य सामग्री भेज सकते है, जिन्हें तत्काल प्रकाशित किया जायेगा

Add

नशीली गोली दवाईयो के तस्करी के मामले में फरार आरोपी को पकडने में बस्तर पुलिस को मिली सफलता

By on Sep 5, 2024 in छत्तीसगढ़, जगदलपुर, बस्तर

जगदलपुर


बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूð लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अवैध नशीली दवाईयो के मामले में विगत 6 माह से फरार आरोपी को पकडने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि दिनांक 06.02.2024 को मुखबीर सूचना के आधार पर दलतप सागर रोड हनुमान मंदिर के पास धरमपुरा में पुलिस टीम के द्वारा दो संदेहियो को घेराबंदी कर पकडा गया था जिसे हिरासत में लेकर पुछताछ करने करने पर अपना-अपना नाम-1 प्रतीक ठाकुर उर्फ मानू पिता कोमल ठाकुर उम्र 22 साल नि0 गीदम रोड जगदलपुर 2. विवके दास मानिकपुरी पिता सन्नी दास मानिकपुरी उम्र 22 साल नि0 बहादुरगुडा जगदलपुर का रहने वाले बताये जिनके कब्जे से नशीली दवाई एल्प्राजोलम टेबलेट 3205 नग कीमती 11974.50 रूपये एवं दो नग मोबाईल मिला। जिस संबंध में पूछताछ करने पर नषीली दवाई रखने का कोई वैधानिक प्रत्युत्तर नही दिया गया। जिनके कब्जे से नषीली दवाई एल्प्राजोलम टेबलेट 3205 नग कीमती 11974.50 रूपये एवं दो नग मोबाईल को जप्त किया गया। आरोपियो का कृत्य एनडीपीएस एक्ट की परिधि में आने से आरोपियो के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा 21 (ग) एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व कर, गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया था। मामले में गिरफ्तार आरोपियो के दो सहयोगी जो घटना समय से फरार थे। पता साजी के दौरान पुलिस टीम ने सहयोगी अंकित मिश्रा निवासी जगदलपुर को पता तलाश कर, हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया था। अन्य सहयोगी संतोष यादव जो फरार था। मामले में पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर, आरोपी का लगातार पता तलाश किया जा रहा था। पतासाजी के दौरान पुलिस टीम के द्वारा आरोपी संतोष यादव पिता शिवलाल यादव निवासी गीदम रोड जगदलपुर को पता तलाश कर हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया जिसके द्वारा अपराध स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर, न्यायालय भेजा जा रहा है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-
निरीक्षक- शिवानंद सिंह
उप.निरी.- प्रमोद ठाकुर
प्र.आर. – उमेश चंदेल
आरक्षक- युवराज सिंह ठाकुर, रवि सरदार।

Vishal Thakur

More News

Share Your Thoughts

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BREKING NEWS

  • जनता की आवश्यक सुविधाओं को दरकिनार कर कर्मचारियों से हड़ताल करवाने वाले नगरीय निकाय के प्लेसमेंट एजेंसियों पर कार्यवाही करें प्रशासक – अरुण पांडे

  • जन अधिकार मोर्चा के द्वारा जगदलपुर रेलवे स्टेशन पर रैंप के निर्माण हेतु स्टेशन प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन।

  • New Games Group At Ozwin Casino

  • Get 100 Free Spins Bonus!

  • हिंदुत्व के एकीकरण एवं सशक्तिकरण की दिशा में अग्रसर ‘एक घंटा राष्ट्र के नाम अभियान’ को लेकर वार्ड स्तर पर सघन जनसंपर्क

  • विश्व पटल में बस्तर के धुड़मारास ने बनाई अपनी जगह* *भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव