जगदलपुर
बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूð लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अवैध नशीली दवाईयो के मामले में विगत 6 माह से फरार आरोपी को पकडने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि दिनांक 06.02.2024 को मुखबीर सूचना के आधार पर दलतप सागर रोड हनुमान मंदिर के पास धरमपुरा में पुलिस टीम के द्वारा दो संदेहियो को घेराबंदी कर पकडा गया था जिसे हिरासत में लेकर पुछताछ करने करने पर अपना-अपना नाम-1 प्रतीक ठाकुर उर्फ मानू पिता कोमल ठाकुर उम्र 22 साल नि0 गीदम रोड जगदलपुर 2. विवके दास मानिकपुरी पिता सन्नी दास मानिकपुरी उम्र 22 साल नि0 बहादुरगुडा जगदलपुर का रहने वाले बताये जिनके कब्जे से नशीली दवाई एल्प्राजोलम टेबलेट 3205 नग कीमती 11974.50 रूपये एवं दो नग मोबाईल मिला। जिस संबंध में पूछताछ करने पर नषीली दवाई रखने का कोई वैधानिक प्रत्युत्तर नही दिया गया। जिनके कब्जे से नषीली दवाई एल्प्राजोलम टेबलेट 3205 नग कीमती 11974.50 रूपये एवं दो नग मोबाईल को जप्त किया गया। आरोपियो का कृत्य एनडीपीएस एक्ट की परिधि में आने से आरोपियो के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा 21 (ग) एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व कर, गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया था। मामले में गिरफ्तार आरोपियो के दो सहयोगी जो घटना समय से फरार थे। पता साजी के दौरान पुलिस टीम ने सहयोगी अंकित मिश्रा निवासी जगदलपुर को पता तलाश कर, हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया था। अन्य सहयोगी संतोष यादव जो फरार था। मामले में पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर, आरोपी का लगातार पता तलाश किया जा रहा था। पतासाजी के दौरान पुलिस टीम के द्वारा आरोपी संतोष यादव पिता शिवलाल यादव निवासी गीदम रोड जगदलपुर को पता तलाश कर हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया जिसके द्वारा अपराध स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर, न्यायालय भेजा जा रहा है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-
निरीक्षक- शिवानंद सिंह
उप.निरी.- प्रमोद ठाकुर
प्र.आर. – उमेश चंदेल
आरक्षक- युवराज सिंह ठाकुर, रवि सरदार।