जगदलपुर
महापौर, एमआईसी सदस्य, पार्षदों ने किया वरिष्ठ शिक्षकों का सम्मान
नगर निगम में पहली बार हुआ शिक्षक दिवस पर गुरूजनों का सम्मान कार्यक्रम
जगदलपुर। शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरूवार को नगर पालिक निगम में वरिष्ठ गुरुजनों का समारोह पूर्वक सम्मान किया गया। नगर निगम सभा कक्ष में आयोजित सम्मान समारोह में शहर के सेवानिवृत्त शिक्षकों को शाल, श्रीफल भेंट कर महापौर व पार्षदों ने सम्मानित करते हुये उनका आशीर्वाद लिया। नगर निगम द्वारा प्रथम बार गुरूजनों का सम्मान कार्यक्रम किया गया है।
माँ सरस्वती व पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र में माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह का गरिमामयी आरंभ गुरूजनों ने किया। सम्मान समारोह में महापौर सफीरा साहू ने कहा कि गुरूजन सदैव सम्मानित हैं, नगर निगम में पहली बार ऐसे आयोजन व गुरूजनों की उपस्थिति से नगर निगम गौरान्वित महसूस कर रहा है। गुरुवरों के आशीर्वाद से ही हम सभी का जीवन सुफल होता है। अध्यक्षीय उद्बोधन में एमआईसी सदस्य योगेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि गुरूजनों का सम्मान करते हुये हम सभी अभिभूत हैं, बिना गुरु की कृपा के कुछ भी संभव नहीं हैं। अपनी शिक्षा व समर्पण से राष्ट्र का भविष्य गढ़ने वाले गुरूजनों का सम्मान करते हुये हम सभी सम्मानित हो रहे हैं। सम्मान समारोह में वरिष्ठ शिक्षक बीएनआर नायडू ने अपने संबोधन में आशीर्वचन कहे।
नगर निगम द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों में सज्जन अवस्थी, कृष्णमूर्ति शुक्ला, बीएनआर नायडू, श्रीमती शैलबाला श्रीवास्तव, सुश्री अनिता राज, सुश्री कस्तूरी मिश्रा, जोगेंद्र महापात्र, आरएम दास,सूरज साहू, नरसिंह रथ, अब्दुल सत्तार, जगमोहन दास, वामदेव मिश्रा, प्रकाश पंत व श्रीमती डेविड का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन पं. राम रजनीश बाजपेयी ने किया। आभार प्रदर्शन निगम आयुक्त हरेश मण्डावी ने किया।
सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से निगम अध्यक्ष कविता साहू, एमआईसी सदस्य यशवर्धन राव, नरसिंह राव, आलोक अवस्थी, निर्मल पाणिग्रही, श्वेता बघेल, संजय पाण्डेय, त्रिवेणी रंधारी,नीलम यादव,महेन्द्र पटेल, शम्भू नाग, अनिल पिल्ले, मीनाक्षी नाग, विनय श्रीवास्तव, गोपाल भारद्वाज, रानू साहा , राकेश यादव,अमित, सुमित महापात्र, दिनेश सिंह,कुलदीप पाणिग्रही, चंदन प्रजापति आदि सहित निगम अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।