कोंडागांव जिला ब्यूरो चीफ दिलीप गंजीर की रिपोर्ट –
फरसगांव तहसील की ग्रामपंचायत भानपुरी के सरार टिकरा के मिडिल स्कूल मे डॉक्टर सर्वपल्लीराधाकृष्णन की 136वी जयंती छात्र /छात्राओं ने बहुत ही उत्साहपूर्वक मनायीं!
कार्यक्रम की शुरुआत –
सर्वप्रथम छात्र /छात्राओं ने राधाकृष्णन ज़ी की तस्वीर की पूजा उपरान्त विद्यालय के शिक्षको व शिक्षिका को तिलक लगाकर गुलदस्ते भेट कर आशीर्वाद लिया!
विद्यालय की शिक्षिकाश्रीमती अंशुमाला लकड़ा ने अपने उद्बोधन मे बच्चों को कार्यक्रम की रुपरेखा व शिक्षा के महत्व से अवगत कराया!
संस्था के उच्च श्रेणी शिक्षक एस. आर. पांडे ने पढ़ाई के लिए प्रेरित करने पर जोर दिया!
संस्था के प्रधान अध्यापक संजय सिंह ने अपने उद्बोधन के दौरान कहा की माता पिता के बाद शिक्षक ही है जो बिना किसी स्वार्थ के आपके जीवन को सकारात्मकता की ओर ले जाने का हर मुमकिन प्रयास करते है और हमें हर अच्छी सीख देते है ताकि हम जीवन के हर पड़ाव पर तरक्की हासिल कर सके और एक बेहतर इंसान बन सके!
कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय के छात्र /छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत मनमोहक नृत्य पेश कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी!
आज स्कूल मे *न्योता भोज*इस अवसर पर छात्र /छात्राओं के लिए रखा गया!