जगदलपुर
बस्तर संभाग के मसीह समाज के लोगों द्वारा अपने संवैधानिक अधिकारों के लिए 7 सूत्रीय मांगों को लेकर बस्तर संभाग के मसीह समाज के लोगों ने किया एक आम सभा इस आम सभा में समाज के पदाधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि शासन प्रशासन मसीह समाज के साथ हो रहे अत्याचार पर जल्द रोक लगाए मसीह समाज शांति प्रिय समाज है उन्हें शांति के साथ जीने दिया जाए और उनके आध्यात्मिक कामों और धार्मिक कामों में किसी भी संगठन का दखल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा विलेज बस्तर फेस्टिवल मसीह समाज के द्वारा किया जाना था जिसमें समाज के धर्मगुरु पॉल दिनाकरण को बुलाया जाना था लेकिन कुछ घटक दलों के द्वारा शासन प्रशासन के समक्ष लिखित शिकायत कर दोषारोपण लगाकर शासन प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत किया गया जो की सही नहीं है मसीह समाज के लोगों ने उस शिकायत का जवाब दिया और कहा कि अगर शासन प्रशासन के पास पॉल दिनाकरण का कोई भी शिकायत सही पाया जाता है तो विलेज बस्तर फेस्टिवल का कार्यक्रम स्थगित कर दिया जाएगा और बंद कर दिया जाएगा पर शासन प्रशासन ने जांच करने का आश्वासन दिया मगर जांच तो की ही नहीं गई किसी प्रकार की कोई जानकारी दी नहीं गई मसीह समाज के लोगों ने समाज की जगह पर विलेज बस्तर फेस्टिवल करने का निरंतर प्रयास किया और शासन प्रशासन को पत्र लिखकर अवगत भी कराया लेकिन शासन प्रशासन से अब तक कोई अनुमति नहीं दिया गया है विलेज बस्तर फेस्टिवल कार्यक्रम मसीह समाज के लोगों के द्वारा किया जाएगा शासन प्रशासन को परमिशन देना ही होगा संविधान में में सभी समाज का मौलिक अधिकार है और मसीह समाज अपने अधिकार को लेकर रहेगा और बस्तर में ब्लेज बस्तर फेस्टिवल जगदलपुर में हो कर ही रहेगा