कोंडागांव ब्यूरो दिलीप गंजीर
*दुकानदार ने अच्छा बीज बताकर खराब बीज बेचा : किसानों की पैदावार हुई कम*
*किसानों ने की दुकानदार एवं बीज कंपनी पर कार्यवाही एवम मुवावजे की मांग*
एंकर – कोंडागांव जिले के माकड़ी विकासखंड के रांधना क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने खराब बीज के चलते उत्पादन नहीं होने से नाराज होकर आज माकड़ी में धरना प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है कि दुकानदार ने जो बीज दिया उसमें धान मिंजाई के बाद धान कम, भूसा ज्यादा मिलने से किसान अपने आपको ठगा महसूस कर रहे है। कई बार शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं होने से नाराज किसानों ने सैंकड़ों ट्रेक्टर में पहुंच कर प्रदर्शन किया।
वि ओ 1 – धान की पैदावार कम होने से किसान के माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई दे रही है। किसानों का कहना है कि केसीसी लोन लेकर हमने खेती की थी पैदावार नहीं होने के कारण अब हम लोन पटाने के लिए भी चिंतित है। पीड़ित किसानों ने केसीसी लोन माफ करने के साथ ही कंपनी से मुवावजे की मांग की है। अमानक बीज पर कृषि विभाग यदि सही समय पर कार्यवाही करता तो किसानों को इतनी परेशानियों का सामना करना नहीं पड़ता। अभी तक न्यूज ने पूर्व में भी किसानों की परेशानी को प्रमुखता के साथ दिखाया था। वहीं उपसंचालक कृषि ने किसानों को दिए गए बीज की वैज्ञानिक जांच में बीज के खराब होने की पुष्टि की है और बीज कंपनी को 5 साल के लिए छत्तीसगढ़ में प्रतिबंधित करने हेतु निदेशक को पत्र लिखने की बात कही है।