जगदलपुर, 25 नवम्बर 2024/ जल जीवन मिशन सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करना है। इस योजना ने न केवल घर-घर पानी पहुंचाया बल्कि स्वास्थ्य सुधार एवं ग्रामीणों के जीवन स्तर में भी बड़ा बदलाव लाया है। साथ ही बालिका शिक्षा स्तर में भी बढ़त हुई है। इसी कड़ी में जिले के विकासखण्ड जगदलपुर अंतर्गत ग्राम पुसपाल में भी जल जीवन मिशन के माध्यम से हर-घर जल की उपलब्धता सुनिश्चित हुई है। इस योजना के द्वारा गांव में स्पॉट सोर्स विकसित कर 60 किलोलीटर एवं 40 किलोलीटर क्षमता की दो टंकियों के जरिये गांव के प्रत्येक घर में शुद्ध पेयजल मिलने से ग्रामीणों के जीवन में परिवर्तन आया है। जिससे ग्रामीणों ने हर्षित होकर सरकार के पहल को सराहनीय निरुपित कर धन्यवाद दिया है।
जगदलपुर ब्लॉक का करीब 2210 आबादी वाला यह गांव घने जंगलों से घिरा हुआ है। यहां के ग्रामीणों का मुख्य व्यवसाय खेती-किसानी एवं मजदूरी है। प्रकृति की शुद्ध वातावरण में स्थित इस गांव में पहले शुद्ध पेयजल की किल्लत थी, विशेषकर ग्रामीण महिलाएं पानी की आपूर्ति के लिए परेशान रहती थीं। एक गुण्डी पानी के लिए हैंडपंप में लम्बी कतार से होकर गुजरना पड़ता था, तबियत खराब हो तब भी पानी के लिए जूझना पड़ता था। लेकिन अब जल जीवन मिशन की हर घर जल प्रदाय से गांव की महिलाएं प्रसन्न हैं और घर के कामकाज को जल्दी निपटाकर खेती-किसानी में जुट जाती हैं। जल जीवन मिशन से हर घर जल प्रमाण पत्र मिलने के बाद सरपंच श्री पदम नाग ने गांव के प्रत्येक घरों में नल लगाकर पानी की सुविधा मुहैया करवाने हेतु अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे गांव पुसपाल के सभी घरों में नल से शुद्ध जल प्राप्त हो रहा है। अब ग्रामीणों में हर्ष है विशेषकर महिलाओं में पेयजल की समुचित उपलब्धता से ज्यादा खुशी है। सरपंच पदम नाग ने गांव में हर घर जल की सुलभता हेतु सरकार को धन्यवाद दिया। वहीं ग्रामीण महिला आशा का कहना है कि अपने घर में पानी पाकर मैं बहुत खुश हूं अब हमें घर में शुद्ध पेयजल मिल रहा है। घर से दूर जाना नहीं पड़ता और घरेलू कार्यों में काफी सहूलियत हो रही है।