जगदलपुर
ब्यूरो चीफ, अनिल राव
इंद्रावती नदी के ऊपर बनाये जाने वाले ब्रिज को लेकर अब वार्ड में रहने वालों लोगो की मुसीबत बढ़ गई है..बताया जा रहा है कि प्रवीर वार्ड के 20 परिवार इसकी जद में आ रहे हैं और इन मकानों को हटाने के लिए प्रशासन का दस्ता आज प्रवीर वार्ड पहूंचा था..और बनाए जा रहे ब्रिज के नीचे आने वाले अवैध रूप से नजूल में रह रहे लोगो को बेदखली की कार्यवाही की जानी थी..लेकिन वार्ड के लोगो ने प्रशासन द्वारा किये जा है कार्यवाही को लेकर विरोध जताया है और कहा कि प्रशासन उन्हें यंहा से हटा रहा है और बदले में कोई जमीन उपलब्ध नही कराया जा रहा है..जबकि40 से 50 सालो से प्रवीर वार्ड में रह रहे थे..ऐसे में अतिक्रमण को हटाने पहुंचा प्रशासन के दस्ता के साथ वार्ड के लोगों का काफी देर तक विरोध होता रहा..और प्रशासन ने सभी 20 परिवारो को मकान खाली करने का 2 दिन का मौहलत दिया है और कहा कि सेतु निर्माण द्वारा बनाये जा रहे ब्रिज में रूकावट आने पर जल्द ही बेदखली की कार्यवाही की जाएगी। वहीं वार्ड के लोगों का कहना है कि हम प्रशासन की बातों को मानते है मगर शासन प्रशासन द्वारा हमें रहने के लिए कोई व्यवस्थित जगह देना चाहिए जिससे हम वहां अपना जीवन व्यापन कर सके