जगदलपुर
बस्तर जिला में अपराध नियंत्रण के उद्देश्य लगातार आभियान संचालित किया जा रहा है और अपराधियों पर कार्यवाही भी जा रही है इसी तारतम्य में अवैध शराब बिक्री पर बस्तर पुलिस को कार्यवाही करने में सफलता मिली है।
सूचना प्राप्त हुआ था कि आमागुडा चौक में एक व्यक्ति के द्वारा अवैध शराब बिक्री किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा, के मार्गदर्शन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु रवाना किया गया। उक्त टीम के द्वारा आमागुडा चौक में यात्री प्रतिक्षालय के पास एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर, रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान उक्त व्यक्ति से पुछताछ करने पर अपना नाम मोहन सिंह ठाकुर निवासी ग्राम रेटावण्ड खासपारा का होना बताया। जिसके कब्जे से एक ग्रे कलर के बैग अंदर 24 नग गोवा स्पेषल व्हीस्की अंग्रेजी प्रत्येक 180 एम0एल0, जुमला शराब 4.320 एम0एल0 कीमती-3120/-रूपये एवं नगदी रकम 260 को बरामद कर, जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 34 (1)ब आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर, कार्यवाही किया गया है। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर, न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी –
निरीक्षक – शिवानंद सिंह
उपनिरी – लोकेश्वर नाग
सहा.निरी. – परिमल दास
प्रआर. – उमेश चंदेल, क्षमा साहू
आर0 – युवराज सिंह ठाकुर, केशव चंद्रा।