जगदलपुर
बस्तर ब्लॉक के विभिन्न ग्राम पंचायत में पहुंच कर आज बस्तर विधायक श्री लखेश्वर बघेल ने बरसात एवं मौसम कों देखते हुए लोगों कों परेशानियों का सामना ना करना पड़े इसलिए उनको यह सभी दिक्कत से निजात पाने के लिए आज 6 ग्राम में आज भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया
विधानसभा क्षेत्र निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना “विधायक निधि” अंतर्गत ग्राम पंचायत परचनपाल अनीता घर से माता गुड़ी तक 200. मी. सी.सी.सड़क निर्माण कार्य हेतु स्वीकृत लागत राशि 6.40 लाख रूपये का भूमिपूजन किया गया
ग्राम पंचायत टाकरागुड़ा में विधानसभा क्षेत्र निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना “विधायक निधि” से हेमलाल घर से अनंत राम घर तक 190. मी. सी.सी.सड़क निर्माण कार्य हेतु स्वीकृत लागत राशि 6.08 लाख रूपये का भूमिपूजन किया गया
टाकरागुड़ा में परदेशीन माता गुड़ी मरम्मत कार्य हेतु बस्तर विधायक श्री लखेश्वर बघेल ने 2.00 लाख रूपये स्वीकृति देकर आज उसका भी भूमिपूजन किया गया
भाटपाल S.T.F.कैंप में विधानसभा क्षेत्र निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत “विधायक निधि” से बैरक नं. 01 से बैरक नं.02 कांक्रिट समतलीय नाली निर्माण कार्य हेतु स्वीकृत लागत राशि 7.44 लाख रूपये का भूमिपूजन किया गया
भुरसुंडी में परदेशीन माता गुड़ी मरम्मत कार्य हेतु विधायक द्वारा 2.00 लाख रूपये की स्वीकृति दिया गया था जिसका आज उनकी उपस्थिति में भूमिपूजन किया गया
ग्राम पंचायत आड़ावाल में विधानसभा क्षेत्र निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना “विधायक निधि” अंतर्गत जोंदरागुड़ा भरनी में रामसिंह घर से मोहन घर तक 250. मी. सी.सी.सड़क निर्माण कार्य हेतु स्वीकृत लागत राशि 8.45 लाख रूपये का भूमिपूजन किया गया
जोंदरागुड़ा भरनी के लोगों द्वारा लंबित मार्ग हुई पूरी विधायक ने अपने क्षेत्र भर्मण के दौरान अचानक उस गांव में पहुंचने के उपरांत उस रोड का चिन्हाकित कर जनप्रतिनिधि कों यथाशीघ्र स्टीमेट बनाने कों कहा था आज विधायक के करकमलो से उस रोड का भूमिपूजन भी किया गया
कंकालीन माता गुड़ी मरम्मत कार्य नयापारा ग्राम पंचायत आड़ावाल में विधायक निधि से 3.00 लाख रूपये दिया गया था आज बस्तर विधायक श्री लखेश्वर बघेल द्वारा इसका लोकार्पण किया गया एवं माता से सुख समृद्धि की कामना किया
क्षेत्र में इतने बड़े सौगात मिलने से लोगों में हर्षोल्लास का माहौल रहा युवा अपने क्षेत्रीय विधायक के बड़प्पन कों देखकर अत्यधिक प्रभावित हुए
इस दौरान मौजूद रहे ब्लॉक अध्यक्ष गणेश राम बघेल, शोभाराम मारकंडे , हेमराज बघेल,बैधनाथ मौर्य, रियाज खान, मानसिंह कवासी, राम्या राम मौर्य,जयंती नेताम, रयो नारायण कश्यप,सोमारु नारायण कश्यप , कृपालु कश्यप, रुद्र प्रताप यादव सोनारू मौर्य, तुलसीराम ठाकुर, जितेंद्र तिवारी, राजेश कुमार,एवं समस्त कार्यकर्त्तागण एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे