जगदलपुर
= समृद्ध सनातन परंपरा व गौरवशाली इतिहास के प्रतीक विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा पर्व के गरिमामयी आयोजन के लिये मुख्यमंत्री गंभीर – भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव
जगदलपुर।बुधवार को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के अध्यक्षता में 75 दिनों तक चलने वाला विश्व विख्यात बस्तर दशहरा पर्व – 2024 के आयोजन के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न हुआ । बस्तर दशहरा के संबंध में आयोजित इस बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं जगदलपुर विधायक किरण देव ,मंत्री केदार कश्यप ,सांसद श्री महेश कश्यप, कोंडागांव विधायक सुश्री लता उसेड़ी ,सचिव एवं बस्तर संभाग के संभाग आयुक्त ,कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सहित अधिकारीगण उपस्थित थे । इस महत्वपूर्ण बैठक में हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश के समृद्ध सनातन परंपरा और गौरवशाली इतिहास के प्रतीक बस्तर दशहरा महापर्व के सफल आयोजन एवं पर्व की विधिवत पूजा विधान आदि के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों के संबंध में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के द्वारा निर्देश दिए गए । बस्तर दशहरा के तैयारी के संबंध में यह प्रथम अवसर है जब किसी मुख्यमंत्री ने बस्तर दशहरा पर्व की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया है । वही आयोजित इस बैठक में बस्तर के जनप्रतिनिधियों ने भी बस्तर दशहरा के संबंध में अपनी बात रखी ।