जगदलपुर
सरहदी उड़ीसा राज्य से छत्तीसगढ राज्य की ओर होने वाले अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के दिशा निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक टामेश्वर चौहान के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित किया गया दिनाांक 11.09.2024 मुखबीर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति एक सफेद रंग के स्वीप्ट डिजायर कार कमांक OR-07- V-9599 अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर देवड़ा रोड के रास्ते जगदलपुर की ओर परिवहन कर रहे कि सूचना पर हमराह स्टाप के द्वारा देवड़ा रोड रेल्वे कासिंग के पास पहुंच कर नाकाबंदी किये कुछ समय बाद एक सफेद रंग के स्वीप्ट डिजायर कार कमांक OR-07- V-9599 आता दिखाई दिया जिसे रोककर चेक किये चालक का नाम पता पुछने पर अपना नाम मनोज गलोरी पिता पिता दैतारी गलोरी उम्र 20 साल जाति कोन्दो निवासी कोमल पदर थाना मातली जिला मलकानगिरी उड़ीसा का रहने वाला बताये तथा बगल सीट पर एक अपचारी बालक मिला। मौके पर आरोपीयो के स्वीप्ट डिजायर कार को चेक करने पर कार की डिक्की में कुल 22 पैकेट वजन 113 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला जिसकी अनुमानित कीमत 11,30,000/ रूपए आंकी गई है जिसे जप्त किया गया एवं परिवहन में प्रयुक्त स्वीप्ट डिजायर कार की अनुमानित कीमत 300000 / रूपये एक मोबाईल फोन कीमती 700/ रूपये कुल जुमला 14 ,30,700/ रूपया को जप्त किया गया। आरोपिया का कृत्य अपराध धारा 20 (ख) ii (ग) एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से आरोपीयो के खिलाफ अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पर न्यायालय में पेश किया गया
महत्वपुर्ण भुमिका अदा करने वाले अधिकारी का नाम निरीक्षक टामेश्वर चौहान
सउनि जदुराम बघेल
प्र आर विकास सिंह,
डीएसएफ आर जोगेश्वर कश्यप, भास्कर भारद्वाज, विरेन्द्र ठाकुर
सैनिक जगन्नाथ , राजकुमार