• अभी तक भारत 24x7 न्यूज़ पोर्टल देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। इसकी प्रतिबद्ध ऑनलाइन संपादकीय टीम हर रोज विशेष और विस्तृत कंटेंट देती है। हमारी यह साइट 24 घंटे अपडेट होती है, जिससे हर बड़ी घटना तत्काल पाठकों तक पहुंच सके। पाठक भी अपनी रचनाये या आस-पास घटित घटनाये अथवा अन्य प्रकाशन योग्य सामग्री भेज सकते है, जिन्हें तत्काल प्रकाशित किया जायेगा

Add

बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी ने भाजपा सरकार की खुलेआम लूट के खिलाफ व जनता को राहत पंहुचाने की मांग को लेकर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा

By on Sep 12, 2024 in छत्तीसगढ़, जगदलपुर, बस्तर

जगदलपुर
सीमेंट के दामों में एक चौथाई की भारी भरकम वृद्धि भाजपा सरकार की कमीशनखोरी का प्रचंड प्रमाण-सुशील मौर्य

भाजपा सरकार के संरक्षण में खनिज संसाधनों की खुलेआम लूट,रेत माफियाओं का गुंडाराज बरकरार,राज्य सरकार बन बैठी तमाशबीन -रेखचन्द जैन

छत्तीसगढ़ प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी शहर/ग्रामीण के संयुक्त तत्वाधान में राज्य की भाजपा सरकार द्वारा विगत दिनों सीमेंट के दामों में 50रुपये प्रतिबोरी की दर से की गई मूल्य वृद्धि व प्रदेश की भाजपा सरकार के सरंक्षण में चल रहे रेत माफियाओं का गुंडाराज,खनिज संसाधनों की खुलेआम लूट खसौट के विरोध में कॉंग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ शहर के सिरहासार चौंक पर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल महोदय के नाम जगदलपुर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया..

इस अवसर पर बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा,प्रदेश में भाजपा की सरकार राज्य की भोली भाली आमजनता को लुट रही है, विगत दिनों सीमेंट के दामों में 50रुपये प्रतिबोरी की दर वृद्धि से यह स्पष्ट हो गया है।अचानक 260 से बढ़ाकर 310 रूपए प्रति बोरा कर दिया गया है।सीमेंट की कीमत में अचानक एक चोथाई की भारी भरकम वृद्धि भाजपा सरकार के कमीशनखोरी और गुनाफाखोरी का प्रमाण है।सीमेंट उत्पादन के लिए तमाम कच्चा माल, लाइमस्टोन हमारा, कोयला हमारा, जमीन हमारी, बिजली. हमारी और हमें ही महंगे दामों पर सीमेंट खरीदने के लिए मजबूर कर रही है भाजपा सरकार।छत्तीसगढ़ सीमेंट का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है, यहां हर माह लगभग 30 लाख टन से अधिक सीमेंट का उत्पादन होता है, पहले केंद्र की मोदी सरकार 28 प्रतिशत का भारी भरकम जीएसटी लगाया और अब साय सरकार के सरंक्षण में कीमतों में अचानक बढ़ोत्तरी जनता के साथ अन्याय है।हर सर पर छत का वादा करके सरकार में आयी भारतीय जनता पार्टी के शासन में भवन निर्माण की सामग्रीयों में लगातार बेतहाशा वृद्धि हो रही है।रेत के दाम पिछले 9 महीने में चार गुना बढ़ गए. स्टील की कीमते दुगना हो गई है और अब सीमेंट के दाम में 50 रूपए प्रति मारी की वृद्धि से गरीबों और मध्यमवर्गीय परिवारों के अपने घर के सपनों पर करनी चोट है। पीएम आवास योजना पर भी विपरीत अररर पड़ेगा।आज कॉंग्रेस पार्टी द्वारा भाजपा सरकार की खुलेआम लूट के विरोध में व आमजनता को राहत पंहुचाने की मांग हेतु भाजपा सरकार के खिलाफ एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।अगर विष्णुदेव सरकार दामों में हुई वृद्धि वापस नहीं लेती है तो आने वाले समय में कॉंग्रेस और भी उग्र आंदोलन करेंगी।

जगदलपुर पूर्व विधायक रेखचन्द जैन ने कहा,रेत के दाम पिछले 9 महीने में चार गुना बढ़ गए.प्रदेश में लगातार रेत माफिया का आतंक बढ़ता जा रहा है. यह रेत माफिया नियम कानून को ताक पर रखते हुए अधिकतर स्थानों पर अवैध उत्खनन कर रहे है. इन अवैध रेत उत्खनन को रोकने के बजाए अपना संरक्षण दे रखी है।प्रदेश में बढ़ी रेत माफियाओं की गुंडागर्दी के लिए सिर्फ और सिर्फ राज्य की भाजपा सरकार जिम्मेदार है यह गंभीर विषय है कि अवैध रेत उत्खनन को लेकर राज्य सरकार को संज्ञान लेने की आवश्यकता है.जबकि राज्य की भाजपा सरकार इस मामले पर कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है इसका सीधा अर्थ है कि राज्य सरकार के संरक्षण में सारे काम हो रहे हैं।क्रूड ऑयल इंटरनेशनल मार्केट में आज 2014 की तुलना में लगभग आधा है. फिर भी डीजल और पेट्रोल के दाम दुगुना बसूला जा रहा है.भूखंडों के रजिस्ट्री में 30 प्रतिशत की छूट प्रदेश की भाजपा सरकार ने खत्म कर दिया है.बिजली का बिल दुगुना आने लगा है और अब सीमेंट की कीमते बढ़ाकर चारों तरफ से महंगाई की मार जनता पर पड़ रही है।प्रदेश में खनिज संसाधनों की खुलेआम लूट चल रही है और राज्य की सांय सरकार तमाशबीन बन बैठी हुई है।भाजपा सरकार में जनता को लूटने की खुली छूट है। विष्णुभोग के लिए 50 रुपया प्रति बोरा सीमेंट पर अतिरिक्त दाम वसूला जा रहा है। रेख चंद जैन ने कहा कांग्रेस पार्टी यह मांग करती है कि सीमेंट पर 50 रूपए प्रति बोरी की भारी भरकम मूल्य वृद्धि वापस लिया जाए, और सीमेंट को आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कमोडिटी की तय सूची में शामिल करें।
वरिष्ठ कॉंग्रेसी दिनेश यदु ने कहा,देश और प्रदेश के विकास, इफ्रास्ट्रक्चर, निर्माण में सीमेंट एक अहम घटक है, सीमेंट के दाम में वृद्धि से न केवल निजी बल्कि सरकारी प्रोजेक्ट में भी निर्माण लागत बढ़ जाएगी, पुल पुलिया, बांध, सीसी रोड, भवन निर्माण कार्य प्रभावित होंगे, रियल एस्टेट सेक्टर में भी नकारात्मक प्रभाव निश्चित है।रोजगार पैदा करने में कृषि के बाद रियलस्टेट दूसरा सबसे बड़ा सेक्टर है, सीमेंट की कीमत में अचानक वृद्धि से रियल एस्टेट व्यवसाय की कमर टूट जाएगी, लाखों की संख्या में लोग बेरोजगार हो जायेंगे,पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार के समय सीमेंट, स्टील, रेत के दाम नियंत्रित थे अब भाजपा सरकार के अनुचित सरक्षण में सीमेंट कंपनियां निरंकुश हो चुकी है. जनता को लुटने का कोई अवसर डबल इंजिन की सरकार नहीं छोड़ रही है।मांग करती है कि सीमेंट पर 50 रूपए प्रति बोरी की भारी भरकम मूल्य वृद्धि वापस लिया जाना चाहिए ताकि जनता को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
इस दौरान महिला कॉंग्रेस अध्यक्ष लता निषाद, ज्योति राव,रामशंकर राव, निर्मल पाणिग्रही,सेमियल नाथ, विशाल खम्बारी,नीलम कश्यप, संदीप दास, हेमंत कशयप, सहित अन्य पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित किया गया वही कार्यक्रम का संचालन अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष रोजविन दास के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ कॉंग्रेसी अंगद प्रसाद त्रिपाठी, हनुमान दिवेदी, सुभाष गुलाटी,अमजद खान, परमजीत जसवाल,वेंकट राव,रविशंकर तिवारी, हरीश साहू,अपर्णा बाजपेयी, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश चौधरी,पार्षद सुखराम नाग,महामंत्री महेश दिवेदी,अल्ताफ उल्ला खान,निकेत झा, कोषाध्यक्ष असीम सुता,मीडिया संयोजक शादाब अहमद,एस नीला,कमला बर्मा,शेख सद्दाम,सलीम अली,उस्मान रज़ा, अयाज खान,विजय ध्रुव,आदर्श नायक, खेमराज सेठिया, खिरेंद्र यादव सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Vishal Thakur

More News

Share Your Thoughts

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BREKING NEWS

  • जनता की आवश्यक सुविधाओं को दरकिनार कर कर्मचारियों से हड़ताल करवाने वाले नगरीय निकाय के प्लेसमेंट एजेंसियों पर कार्यवाही करें प्रशासक – अरुण पांडे

  • जन अधिकार मोर्चा के द्वारा जगदलपुर रेलवे स्टेशन पर रैंप के निर्माण हेतु स्टेशन प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन।

  • New Games Group At Ozwin Casino

  • Get 100 Free Spins Bonus!

  • हिंदुत्व के एकीकरण एवं सशक्तिकरण की दिशा में अग्रसर ‘एक घंटा राष्ट्र के नाम अभियान’ को लेकर वार्ड स्तर पर सघन जनसंपर्क

  • विश्व पटल में बस्तर के धुड़मारास ने बनाई अपनी जगह* *भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव