जगदलपुर
बस्तर जिले के अब भोले भाले लोगों को प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम से ठगी करने का मामला सामने आया है… लोगो को शहर में अन्य जगहों पर बनने वाले पीएम आवास दिखा कर उनसे लाखो रूपये ठगी कर लिए गए हैं… जी हां अब बस्तर में एक ऐसा ठग गैंग तैयार हो गया है जो बस्तर के भोले भाले लोग जिन्हें मकान की आवश्यकता है… और इन लोगो को पीएम आवास का सपना दिखा कर किसी से 20 ,किसी से 30 तो किसी से 50 हजार रुपये तक ले लिए गए हैं… और उन्हें आज तक प्रधानमंत्री आवास नही दिलाया गया…बताया जा रहा है कि कोई महिला है जो पूरे बस्तर जिले में घूम घूम कर लोगो से पीएम आवास दिलाने के नाम पर लोगो से मोटी रकम ठगने का काम कर रही है.. और उसके इस गैंग में कुछ और लोग भी शामिल हैं… जो लोगो से बकायदा फार्म भी भरवाया जा रहा था की जल्द प्रधानमंत्री आवास योजना से उनके घर बन जाने का आश्वासन दिया और लोगों से मोटी रकम वसूली कर फरार हो गए साथ ही साथ बस्तर के भोले भाले लोगों को अपनी पहचान बड़े लेबल तक होना बताकर कलेक्ट कार्यालय में पीयून की नौकरी दिलाने के नाम पर भी इस गैंग ने लाखों रुपया ठगी कर ली है …वंही ज़ब काफी समय तक पीड़ित महिलाओं को ना नॉकरी मिली ना ही पीएम आवास मिला तो ये पीडित महिलाए पुर्व विधायक रेख चंद जैन से मिलकर उनके साथ एसपी दफ्तर पहुँची और अपनी पूरी व्यथा एएसपी को बताई…इधर पीडित महिला और वार्ड पार्षद ने बताया कि लगभग 35 से अधिक लोगो से लगभग 5 लाख रुपये से अधिक ठगी की गई हैं और अब वे सभी पीड़ित महिला न्याय की गुहार लगाने एसपी कार्यालय पहुंच गईं गए.. वंही पूर्व विधायक रेखचंद जैन ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि ऐसे ठगी करने वालो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए और पीढ़ितो को न्याय दिलाया जाए..वंही पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए बस्तर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए.ठगी करने वालो की तलाश तेज कर दी है