• अभी तक भारत 24x7 न्यूज़ पोर्टल देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। इसकी प्रतिबद्ध ऑनलाइन संपादकीय टीम हर रोज विशेष और विस्तृत कंटेंट देती है। हमारी यह साइट 24 घंटे अपडेट होती है, जिससे हर बड़ी घटना तत्काल पाठकों तक पहुंच सके। पाठक भी अपनी रचनाये या आस-पास घटित घटनाये अथवा अन्य प्रकाशन योग्य सामग्री भेज सकते है, जिन्हें तत्काल प्रकाशित किया जायेगा

Add

बस्तर पुलिस ने एक साल से फरार आरोपी को चोरी की सुजुकी एक्सेस स्कूटी के साथ किया गिरफ्तार।

By on Sep 12, 2024 in Uncategorized

जगदलपुर

थाना फ्रेजरपुर (परपा) के अपराध क्रमांक- 209/2023 धारा 408 भादवि0 के प्रार्थी दसमू नाग पिता स्व. दासपति नाग उम्र 52 वर्ष निवासी पण्डरीपानी थाना परपा जिला बस्तर (छ.ग.) ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वर्तमान में ग्राम पण्डरीपानी में सीजी 17 दसरू ढाबा का संचालन करता हॅूं। ढाबा में काम करने के लिए उसने शोएब अंसारी उर्फ आदिल अंसारी निवासी सीतापुर जिला सीतापुर उत्तर प्रदेश को रखा था। उसको प्रतिदिन 400 रूपये की दर से तनख्वाह रोज दे देता था शोएब अंसारी उर्फ आदिल अंसारी मेरे ढाबा 02 माह काम किया। दिनांक 02/08/2023 को दोपहर 1:00 बजे शोएब अंसारी उर्फ आदिल अंसारी को प्रार्थी ने अपनी स्कूटी सुजकी एक्सेस क्रमांक CG-17-KW-4532 एवं 3,000/-रूपये नगद देकर सामान लेने जगदलपुर मार्केट भेजा था। शोएब अंसारी उर्फ आदिल अंसारी प्रार्थी का स्कूटी एक्सेस क्रमांक CG-17-KW-4532 को लेकर कहीं चला गया है और वापस ही नहीं आया। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना परपा में धारा 408 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना दिनांक से ही आरोपी उत्तर प्रदेश भाग गया था।
आरेापी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के मार्ग दर्शन एवं एस.डी.ओ.पी. केशलूर विश्व दीपक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी परपा दिलबाग सिंह के नेतृत्व में टीम गठित किया गया था। आरेापी आदिल अंसारी फेरी चद्दर कम्बल बेचने का काम करने लगा था और जगदलपुर आकर फेरी लगा रहा था। पुलिस लगातार उसकी पता साजी कर रही थी। पता साजी के दौरान आरोपी शोएब अंसारी उर्फ आदिल अंसारी को जगदलपुर में पकड़कर पूछताछ की गयी और आरोपी के निशानदेही पर चोरी कर ले गये सुजुकी एक्ससे क्रमांक CG-17-KW-4532 किमती 80,000/-रूपये को बरामद किया गया। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा जा रहा है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी –
निरीक्षक-दिलबाग सिंह,
प्रआर.-लवन पानीग्राही,
म.प्र.आर.- मीनाक्षी चंदेल
आर0 – परमेश्वर धु्रव, शिवेन्द्र धु्रव, महेन्द्र कोमरे, नीरज सिंह

Vishal Thakur

More News

Share Your Thoughts

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BREKING NEWS

  • जनता की आवश्यक सुविधाओं को दरकिनार कर कर्मचारियों से हड़ताल करवाने वाले नगरीय निकाय के प्लेसमेंट एजेंसियों पर कार्यवाही करें प्रशासक – अरुण पांडे

  • जन अधिकार मोर्चा के द्वारा जगदलपुर रेलवे स्टेशन पर रैंप के निर्माण हेतु स्टेशन प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन।

  • New Games Group At Ozwin Casino

  • Get 100 Free Spins Bonus!

  • हिंदुत्व के एकीकरण एवं सशक्तिकरण की दिशा में अग्रसर ‘एक घंटा राष्ट्र के नाम अभियान’ को लेकर वार्ड स्तर पर सघन जनसंपर्क

  • विश्व पटल में बस्तर के धुड़मारास ने बनाई अपनी जगह* *भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव