बस्तर पुलिस के द्वारा अवैध शराब तस्करों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम्य में थाना कोडेनार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि किसी व्यक्ति के द्वारा पड़ोसी राज्य उड़ीसा से अवैध शराब लाकर थाना कोड़ेनार क्षेत्र में बिक्री करने के नियत से डंप कर कर रखा गया है मुखबिर के सूचना पर कोडेनार थाना प्रभारी द्वारा तत्काल ही बस्तर पुलिस के उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई तत्पश्चात बस्तर पुलिस के उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी कोडिनार और एसडीओपी विश्व दीपक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में टीम गठित कर मौका स्थल के लिए रवाना किया गया उक्त टीम के द्वारा बास्तानार बाजार पारा में घेरा बंदी कर रेड की कार्यवाही किया गया आरोपी बुधराम गावड़े पिता पंडरू गावडे उम्र 28 साल जाती मडिया साकिन बास्तानार नाकापारा थाना कोडेनार जिला बस्तर का होना बताया जिसके कब्जे से 17 कार्टून किंग फिशर बियर 39 नग किंगफिशर कैन बियर 22 रॉयल स्टैग व्हिस्की पौवा एवं 6 नग गोवा व्हिस्की पौवा जप्त की गई जिसकी अनुमानित कीमत 44 हजार 40 रुपए आंकी गई है आरोपी के विरुद्ध थाना कोडेनार में आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया