जगदलपुर
पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर अटल नगर के निर्देशन में राज्य व्यापी सायबर जन जागरूकता पखवाड़ा अभियान के तहत दिनाक 5 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक राज्य के समस्त जिलों में साईबर पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है, जिसके परिपालन में वर्तमान में चल रहे सायबर अपराधों पर रोकथाम एवं लोगों को जागरूक करने के उद्देष्य से पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पी. , पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के द्वारा विषेष रूचि लेकर सायबर पखवाड़ा अभियान के तहत आज दिनांक 05/10/2024 को जन जागरूकता सायबर रथ को श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अभियान के दौरान गैर शासकीय संस्थानों, निजी संस्थानों शासकीय स्कूल- कालेज, एवं भीड़ भाड़ वाले स्थान, बस स्टैण्ड, विभिन्न शासकीय कार्यालयों में सायबर अपराधों से बचने हेतु सुरक्षा उपाय एवं तरीकों से अवगत कराया जाएगा अधिक से अधिक लोगों को सायबर जागरूक करने हेतु मुहिम चलायी जाएगी।
अभियान के दौरान बस्तर पुलिस के सोषल मीडिया एकाउन्ट फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम व शॉर्ट फिल्म, वाईस नोट, टेमप्लेट के माध्यम से भी जागरूक किया जाएगा ।
राज्य व्यापी सायबर जन जागरूकता पखवाड़ा अभियान के तहत वर्तमान में चल रहे सायबर अपराध, डिजिटल/हाउस अरेस्टिंग के नाम पर ठगी, ऑनलाईन फर्जी शेयर ट्रेडिंग लोन एप के नाम पर ठगी, अन्जान एपीके फाईल लिंक के माध्यम से ठगी, ज्यादा प्राफिट का लालच देकर के नाम पर ठगी, डेटा एवं प्राईवेसी सुरक्षित रखने के संबंध में व्यापक स्तर पर बस्तर जिले के शहरी एवं ग्रामीण अंचल के लोगों को सायबर अपराध से बचाव के लिए जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है।
उक्त अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग, अतिपुअ योगेश देवागंन,अतिपुअ विश्व दीपक त्रिपाठी, अतिपुअ नितेश गौतम, नपुअ उदित पुस्कर, नपुअ आकाश श्रीमाल, उपुअ नासिर बाठी, अपूर्वा क्षत्रिय, दिपमाला कुर्रे, सुषान्ता लकड़ा, दिलीप कोसले, रक्षित निरीक्षक अभिजीत भदौरिया एवं अन्य पुलिस अधिकारी एवं सायबर सेल जगदलपुर के स्टॉफ मौजूद रहे।