• अभी तक भारत 24x7 न्यूज़ पोर्टल देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। इसकी प्रतिबद्ध ऑनलाइन संपादकीय टीम हर रोज विशेष और विस्तृत कंटेंट देती है। हमारी यह साइट 24 घंटे अपडेट होती है, जिससे हर बड़ी घटना तत्काल पाठकों तक पहुंच सके। पाठक भी अपनी रचनाये या आस-पास घटित घटनाये अथवा अन्य प्रकाशन योग्य सामग्री भेज सकते है, जिन्हें तत्काल प्रकाशित किया जायेगा

Add

भाजपा डाल रही पदयात्रियों, श्रद्धालुओं की भक्ति में खलल, सदस्यता अभियान का टारगेट पूरा करने पदयात्रियों का रोक रही है रास्ता -सुशील मौर्य

By on Oct 7, 2024 in जगदलपुर, बस्तर

जगदलपुर


पैदल दंतेवाड़ा जाने वाले श्रद्धालुओं को बीच सड़क छेक रही भाजपा, सदस्य बनने बना रही दबाव-सुशील मौर्य

भाजपा का गिरता निम्न स्तर,आस्था,धर्म व प्रदेश की जनता से इनका कोई सरोकार नहीं-सुशील मौर्य

जगदलपुर
शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष सुशील मौर्य ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भारतीय जनता पार्टी एवं उसके अनुसांगिक संगठनों के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है,मौर्य ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी इतनी अप्रासंगिक हो गई है की कोई अब इस पार्टी से जुड़ने की इच्छा जाहिर नहीं कर रहा परंतु भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता आज भी इस मुगालते में है कि उनके द्वारा दिए गए अनाप-शनाप सदस्यता अभियान के टारगेट को उनके कार्यकर्ता पूर्ण कर लेंगे,परंतु सदस्यता अभियान की स्थिति एक आम कार्यकर्ता से बेहतर कोई नहीं जान रहा।लगातार पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मिल रहे दबाव के चलते अब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को मजबूरन धार्मिक आयोजनों, दुर्गा पंडालों का सहारा और धार्मिक स्थलों पर जाकर डेरा डालना पड़ रहा है। लगातार यह बात निकलकर आ रही है भारतीय जनता पार्टी और उनके अनुसांगिक संगठनों श के द्वारा दशहरे और नवरात्र में हजारों की संख्या में जो श्रद्धालु दंतेवाड़ा स्थित माई दंतेश्वरी की शक्तिपीठ में श्रद्धा भक्ति एवं उपासना के लिए सैकड़ो किलोमीटर पदयात्रा कर पहुंच रहे हैं इन पद यात्रियों श्रद्धालुओं को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा बीच सड़क पर रोका जा रहा है और श्रृद्धालुओं को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है उन्हें मजबूर किया जा रहा है,जो पूरी तरह अनुचित,अनैतिक और गलत है धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने वाला है और अधर्मी कार्य है। सुशील मौर्य ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी की केंद्र में सरकार है जिसका नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं एक तरफ तो भारतीय जनता पार्टी नरेंद्र मोदी को विश्व गुरु घोषित करने से पीछे नहीं हटती वहीं दूसरी ओर नरेंद्र मोदी के नाम पर भी देश में कोई भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने तैयार नहीं है,यदि नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता देश में होती तो आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को इस तरह से सदस्यता अभियान के लिए दर-दर की खाक नहीं छाननी पड़ती और ऐसे भक्ति भाव से मां की आराधना में लीन श्रद्धालुओं के रास्ते का रोड़ा बनना नहीं पड़ता,और ना ही जबरन श्रद्धालुओं की भक्ति में खलल डाली जाती। एक तरफ भारतीय जनता पार्टी और उसके कार्यकर्ता स्वयं को सनातन के सबसे बड़े ध्वज वाहक बताते हैं वहीं दूसरी ओर आस्था के साथ खिलवाड़ करने से भी पीछे नहीं हटते,सैकड़ो किलोमीटर से जो श्रद्धालु पदयात्रा कर माता के दर्शन के लिए दंतेवाड़ा पहुंच रहे हैं जो पूरी तरह से माता की भक्ति में लीन हैं उन्हें इस तरह से रोकना कहीं ना कहीं उनकी भक्ति को खंडित करने जैसा कुकृत्य है,उन्हें सदस्य बनने हेतु दबाव बनाना यह सनातन और हिंदू धर्म का भी अपमान है तीज त्यौहार पूर्णतः धार्मिक आयोजन होते हैं इनमें राजनीति की कोई जगह नहीं होती परंतु भारतीय जनता पार्टी तीज त्योहारों को भी राजनीति का शिकार बना रही है,कहीं सदस्यता रथ के नाम पर दुर्गा पंडालों के बाहर भाजपा के कार्यकर्ता डेरा जमा रहे हैं तो कहीं पद यात्रियों को परेशान कर रहे हैं।
सुशील ने कहा प्रशासन को तत्काल इस अनुचित कार्य को स्वतः संज्ञान में लेना चाहिए एवं जो भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस तरह से श्रद्धालुओं की भक्ति में खलल डालने और उनके रास्ते रोकने वालों पर नज़र रखनी चाहिए।

Vishal Thakur

More News

Share Your Thoughts

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BREKING NEWS

  • 70 वर्ष से अधिक आयु के हितग्राहियों को मिलेगा आयुष्मान कार्ड का लाभ

  • नाबालिग पीड़िता के साथ इंस्टाग्राम में दोस्ती कर बलात्कार करने वाले आरोपी को फरसगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • जनपद पंचायत बकावंड में हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया संविधान दिवस

  • निगम आयुक्त निर्भय साहू ने शहर में बने व्यवसायिक परिसरों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

  • सांसद बस्तर महेश कश्यप ने की काशी विश्वनाथ के दर्शन

  • बस्तर ओलंपिक खिलाड़ियों की समस्याओं को लेकर घेराव, पुरस्कार राशि में देरी और अन्य सुविधाओं की कमी पर उठाई गई आवाज।