जगदलपुर
सड़क, पुल, पुलिया निर्माण व पेयजल हेतू बोरखनन की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया हाइवे जाम 10 मिनट के भीतर ही पहुंचे अधिकारी लिए ज्ञापन, जल्द ही मांग को पूरा करने का दिए आश्वाशन
छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक नरेन्द्र भवानी नें ग्रामीणों के मुलभुत सुविधा हेतू किये दरभा जनपद कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन, जब जिम्मेदारी अधिकारी ज्ञापन लेने कोई था नहीं तो सैकड़ो ग्रामीणों के साथ ट्रेक्टर गाड़िये को हाइवे रोड के बीचो बिच खड़ा कर किये हाइवे जाम जिसके बाद 10 मिनट में ही तहसीलदार दरभा धरना स्थल पहुंच लिए ज्ञापन एवं तत्काल समस्या का समाधान करने पर दिए आश्वाशन जिसके बाद धरना प्रदर्शन हुआ समाप्त! भवानी नें कहा हैं की दरभा ब्लॉक के ग्राम पंचायत बिसपुर में नयापारासे लेकर गौरछापारा तक के लगभग 3-4 किलो मीटर की दुरी तक कोई सड़क पुल पुलिया नहीं, जबकि इसी मार्ग से लगभग 400-450 लोगो का रोजाना आना जाना होता हैं, किन्तु आज यह रास्ता पिछले बारिश से बेहद खराब हों चुकी हैं बल्की बिच में एक बड़े गड्डे नदी जैसा हों गया हैं जिसके बाद अब आना जाना मुश्किल हों गया हैं एवं कई सारे बच्चे बारिश से ही अब तक स्कुल तक नहीं जा पा रहें हैं लोगो को अपना राशन लाना स्वास्थ इलाज कराना सब कुछ लगभग नामुमकिन सा हों गया हैं और तो वह गड्डा कई खेतो को उजाड़ते हुवे आगे बढ़ रहा हैं ऐसे मे किसानों को भी इसका नुकसान हों रहा हैं भवानी नें आगे बताया की इसी समस्या का समाधान हेतू तीन दिन पहले मान. जिलाधिकारी जी से मुलाक़ात कर समस्या पर समाधान का निवेदन किये पर कुछ नहीं होने की स्थिति में ग्रामीणों के हित हेतू छत्तीसगढ़ युवा मंच नें दरभा ब्लॉक के जनपद के सामने धरना प्रदर्शन कर तत्काल समस्या का समाधान हेतू अपील किये धरना दौरान ज्ञापन लेने तक जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं होने की स्थिति में ग्रामीणों के साथ हाइवे को जाम किया गया मजबूरन जिसके बाद 10 मिनट के भीतर ही तहसीलदार धरना स्थल पहुंचे और हमारा ज्ञापन लेकर समस्या का समाधान पर आश्वाशन दिए
कार्यक्रम में मुख्यरूप से उपस्थित छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक नरेन्द्र भवानी,चित्रकूट विधानसभा अध्यक्ष जोगाराम, दरभा ब्लॉक अध्यक्ष गंगा भवानी, अल्पसंख्यक बस्तर जिलाध्यक्ष मोहसिन खान, गुड्डी मरकाम,अजय मरकाम, एवं अन्य उपस्थित रहें