जगदलपुर
आज संभाग मुख्यालय राजीव भवन में बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य की उपस्थिति में कॉंग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री विष्णुदेव सांय के कल चित्रकोट रेसोर्ट में होने वाले प्रस्तावित कार्यक्रम बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक के विरोध प्रदर्शन की तैयारी हेतु रणनीति बनाई गई…
शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा भाजपा के मुख्यमंत्री विष्णुदेव सांय का यह कार्यक्रम महज एक पिकनिक मनाने जैसा है क्योंकि आज पर्यंत तक बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक कभी चित्रकोट रेसोर्ट में नही हुई है,जिसे भाजपा सरकार कर रही इस बैठक में गम्भीरता नज़र नही आती दिखाई पड़ेगी, चूंकि कॉंग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार में हमेशा यह कार्यक्रम कलेक्ट्रेट या अन्य प्रशासनिक कार्यालय में किया गया है परंतु भाजपा सरकार इस महत्वपूर्ण बैठक को चित्रकोट रेसोर्ट में कर प्राधिकरण की गरिमा को तार तार कर रही है जिसका कॉंग्रेस पार्टी पूर्ण रूप से विरोध करती है साथ ही इस प्राधिकरण बैठक के नाम पर सुरक्षा का हवाला देकर चित्रकोट के सौंदर्य को बर्बाद करने काटे जा रहे पेड़ो की कटाई का भी विरोध करती हैं, इस हेतु कॉंग्रेस पार्टी मुख्यमंत्री विष्णुदेव सांय के कल के कार्यक्रम का पुरजोर विरोध करेगी।
वरिष्ठ कॉंग्रेसी हनुमान द्विवेदी, रविशंकर तिवारी,एम वैंकट राव, उपनेता प्रतिपक्ष राजेश राय,पार्षद बलराम यादव, अंजना नाग, सुषमा सुता, सुसमा कश्यप, कोमल सेना, ललिता राव, शुभम यदु, आभास महंती,सुखराम नाग,सूर्यपनी, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश चौधरी,प्रभारी महामंत्री ज़ाहिद हुसैन, महेश द्विवेदी,निकेत झा,मीडिया प्रभारी शादाब अहमद,शहनाज बेगम, पापिया गाईंन, मनीता राउत, एस नीला, राजा तिवारी, विक्रांत सिंह,अंकित सिंह, विशाल खम्बारी Nsui अध्यक्ष,लव मिश्रा, सायमा अशरफ, शेख अयाज, उस्मान रज़ा, शंकर नाग, प्रदीपशाखी, कुणाल पांडे,सुनीता दास, लोकेश चौधरी,नितेश जोशी, नीलू राम, खिरेंद्र यादव,धनसिंह जमावड़ा,फूलसिंह बघेल आदि मौजूद रहे।