• अभी तक भारत 24x7 न्यूज़ पोर्टल देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। इसकी प्रतिबद्ध ऑनलाइन संपादकीय टीम हर रोज विशेष और विस्तृत कंटेंट देती है। हमारी यह साइट 24 घंटे अपडेट होती है, जिससे हर बड़ी घटना तत्काल पाठकों तक पहुंच सके। पाठक भी अपनी रचनाये या आस-पास घटित घटनाये अथवा अन्य प्रकाशन योग्य सामग्री भेज सकते है, जिन्हें तत्काल प्रकाशित किया जायेगा

Add

छात्र की मौत के बाद आरएसएस से जुड़े अधीक्षक को प्रश्रय दे रहा शासन प्रशासन-लखेश्वर बघेल

By on Nov 17, 2024 in Uncategorized

जगदलपुर


कांग्रेस जांच दल छात्र योगेश वट्टी की आत्महत्या की जांच में पहुंची तो हुआ कई खुलासा

सात सदस्यीय दल में विधायक एवं पूर्व विधायक सदस्यगण शामिल हुए

जिला मुख्यालय नारायणपुर के बुनियादी प्रशिक्षण छात्रावास गरांजी में कक्षा 11 वीं में अध्ययनरत छात्र योगेश वट्टी द्वारा की गई आत्महत्या की घटना को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने वरिष्ठ विधायक लखेश्वर बघेल के संयोजकत्व में सात-सदस्यीय जाँच समिति का गठन किया था

शनिवार को जाँच समिति के सदस्य पूर्व विधायक केशकाल संतराम नेताम, पूर्व विधायक नारायणपुर चंदन कश्यप, ब्लॉक अध्यक्ष रवि देवांगन, पीड़ित परिजनों एवं छात्रावास प्रबंधन से भेंट मुलाक़ात कर वस्तुस्थिति से अवगत हुए

जाँच दल समिति द्वारा छात्रवास परिसर पहुंचकर कर्मचारी एवं प्रबंधक से परिसर की जानकारी लिया जिसमें अधीक्षक की अनुपस्थित गंभीर मामला को दर्शाती हैं तथा दूसरे स्कूल के शिक्षक को यथाशीघ्र बिना आदेशानुसार मौखिक रूप से प्रभार देना और गुनहगार को पनाह देकर प्रशासन बचाने का काम कर रही हैं

छात्रवास परिसर में छात्राओं से चर्चा करते हुए बीते दिनों में घटित हुई घटना के बारे में विस्तृत जानकारी लिया जिस पर छात्राओं ने अधीक्षक के बारे खुलकर अपनी नाराजगी व्यक्त किया बच्चों ने अपनी दुःख भरी दास्तान सुनाते हुए कहा कि अधीक्षक द्वारा आये दिन छोटी-छोटी बातों को लेकर बच्चों से मारपीट करना, खाना नहीं देना सभी लोगों के बीच में उनको सजा देते हुए गाली-गलौच जैसे अपशब्दों का इस्तेमाल करना टीसी काटने की धमकी देना अपनी गलती छुपाने के लिए बच्चों पर पूरा गलती निकालना और परिवारजनों से बच्चों के विषय में गलत जानकारी देकर पालकों को उनके प्रति भय पैदा कर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करना यह बहुत ही नींदनीय हैं लोग गुरु को भगवान का दर्जा देते हैं लेकिन एक रक्षक-भक्षक बनकर बच्चों से ऐसा व्यहार करना गलत हैं पर किसी के छत्र छाया में ही रहकर इस तरह के गुनहगार ऐसे काम को अपनी अंजाम देते हैं

गरांजी छात्रवास अधीक्षक द्वारा कुछ दिन पूर्व में नारायणपुर में आरएसएस द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण रखा गया था उस प्रशिक्षण में अधीक्षक के द्वारा अपनी वाहवाही लेने हेतु जबरन 27 बच्चों को बिना जानकारी के उस कार्यक्रम में लेकर गये जहां पर बच्चों को उनके कार्यक्रम में समाज के विपरीत अलग-अलग तरह की बात सिखाते हुए उनके मानसिक रूप से प्रताड़ित कर उनके साथ खिलवाड़ करने का काम किया हैं माता-पिता अपने बच्चों के भविष्य को धैर्य में रखते हुए कुछ सपने संजोय कर रखते हैं इसलिए अपने से दूर अच्छी शिक्षा ग्रहण करने हेतु छात्रावास में गुरुजनों के भरोसे छोड़कर आते हैं लेकिन अधीक्षक क्या राजनेताओं के पास अपनी जी हुजूरी लगाने हेतु बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड करने काम रहे हैं

जाँच समिति के सदस्यों ने कहा कि जबसे छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी हैं आये दिन कुछ ना कुछ घटना घटित हो रही हैं छात्रवासों में छात्र-छात्राओं द्वारा डिप्रेशन में आकर खुदख़ुशी की ओर रुख कर रहे हैं जिस उम्र में बच्चों की पढ़ने खेलने की कूदने की उम्र होती हैं वहां कुछ नुमाइंदे लोगों द्वारा बच्चों के ऊपर प्रेसर डालकर इस तरह की घटना की ओर ढकेल रहे हैं

छात्रवास परिसर में उपस्थित रहे कर्मचारीगण से ज़ब घटना की जानकारी चाही तों घुमा फिराकर जवाब देकर अपनी जिम्मेदारी से भागते हुए दिखाई दें रहे थे कर्मचारियों से पूछने पर जानकारी नहीं होना बताया गया ज़ब स्कूल में मृतक के साथीयों द्वारा यह भी कहा गया की अधीक्षक घर का झगड़ा को भी यहां पर आकर बच्चों के ऊपर गुस्सा निकालकर मारपीट करता था जातिगत गाली गलौज कर मृतक के ऊपर बहुत प्रेसर डालकर अपनी गुस्सा का ठिकरा फोड़ दिया करता था बच्चे अधीक्षक के व्यवहार से बहुत परेशान हैं और ल डरे सहमे दिख रहे थे इस तरह छात्रावास पालक भी हैवान की तरह अपना बर्ताव रखें तों कौन माता-पिता अपने बच्चों को उच्च शिक्षा हेतु भर्ती करेगा ज़ब से घटित हुई घटना से पूरा शासन,प्रशासन, को भी इस बात की जानकारी हैं लेकिन कोई कार्यवाही करना नहीं चाह रहा हैं उल्टा अधीक्षक को बचाने का काम कर रहे हैं

भाजपा आदिवासी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के राज में आदिवासी छात्र-छात्राओं के साथ शोषण किया जा रहा हैं ऐसा मामला जबसे छत्तीसगढ़ में भाजपा की सुशासन वाली सरकार आई हैं आदिवासी भाई बहनों के साथ दूराचार जैसा बर्ताव कर उन्हें मानसिक रूप से परेशान करने में कोई कसर ही नहीं छोड़ रही हैं एक आदिवासी मुख्यमंत्री और क्षेत्र का आदिवासी मंत्री होने के बावजूद भी आज नारायणपुर के लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं

Vishal Thakur

More News

Share Your Thoughts

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BREKING NEWS

  • जनता की आवश्यक सुविधाओं को दरकिनार कर कर्मचारियों से हड़ताल करवाने वाले नगरीय निकाय के प्लेसमेंट एजेंसियों पर कार्यवाही करें प्रशासक – अरुण पांडे

  • जन अधिकार मोर्चा के द्वारा जगदलपुर रेलवे स्टेशन पर रैंप के निर्माण हेतु स्टेशन प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन।

  • New Games Group At Ozwin Casino

  • Get 100 Free Spins Bonus!

  • हिंदुत्व के एकीकरण एवं सशक्तिकरण की दिशा में अग्रसर ‘एक घंटा राष्ट्र के नाम अभियान’ को लेकर वार्ड स्तर पर सघन जनसंपर्क

  • विश्व पटल में बस्तर के धुड़मारास ने बनाई अपनी जगह* *भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव