जगदलपुर- 26 दिसंबर 2024 को शासकीय माध्यमिक विद्यालय कुम्हार पारा, संकुल केवरामुंडा, विकासखंड जगदलपुर में *वीर बाल दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया* ।जिसके अंतर्गत कविता,निबंध, भाषण, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई ।
इस प्रतियोगिता में बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी जिसमें भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कुमारी रागनी प्रजापति, द्वितीय स्थान पर लक्ष्य सिंग तथा तृतीय स्थान पर संध्या रहीं । निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कुमारी जया सेन द्वितीय स्थान पर मुकेश निषाद एवं तृतीय स्थान पर मनीष रहे।
इसी प्रकार कविता एवं प्रश्नोत्तरी में अमन, अक्षरा आदि बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और प्रतिज्ञा ली कि हम भी अपने देश, धर्म और मानवता के प्रति वफ़ादार रहेंगे और सच्चाई के मार्ग पर अडिग रहेंगे।
शाला की प्रधानाध्यापिका श्रीमती नीलम मिश्रा ने बताया कि इस दिन को विशेष रूप से सिकख इतिहास के महानायक और दसवें गुरु, *गुरु गोविंद सिंह के दो छोटे पुत्रों- *साहिबज़ादा ज़ोरावर सिंह और साहब ज़्यादा फतेहसिंह के अद्वितीय बलिदान को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है* दोनों ने छह और 9 वर्ष की आयु में अत्याचार और अन्याय के सामने घुटने टेकने के बजाय अपने धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दे दी। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को समोसा और मिठाई वितरण किया गया। *इस कार्यक्रम में शाला की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती सुधा देवांगन, श्री रमेश कुमार पोरते, श्रीमती सोफिया ख़ान तथा बुला चक्रवर्ती आदि उपस्थित थे*।