जगदलपुर
दिनांक 26 दिसंबर 2024 शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जगदलपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों के द्वारा कार्यक्रम अधिकारी सी.पी. यादव के नेतृत्व में दसवें सिक्ख गुरु गोविंद सिंह जी के वीर पुत्रों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत पर द्वीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें नमन किया और वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में भाषण, निबंध, प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सलीना नेताम और हर्षिता के द्वारा उन दो वीरों के बलिदान, साहस, और शौर्यता को बताते हुए लोगों को देश के प्रति अपनी भूमिका अदा करने की बात कही गई।प्रोफेसर के द्वारा वीर बाल दिवस का इतिहास बनाने के उद्देश्य एवं इसके महत्त्व के बारे में बताया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में तरणजीत सिंह, विशिष्ट अतिथि अंकित सिंह जी और महाविद्यालय के प्रोफेसर विमल रात्रे सर, डॉ.मोहन सोलंकी , कार्यक्रम अधिकारी सी.पी. यादव,डॉ. दिनेश दिवाकर सर, डॉ. अजय ठाकुर सर, सुश्री रिचा सिंग , सुश्री स्मृति साहू तथा स्वयं सेवक सलीना नेताम, हर्षिता नेताम, रश्मि मंडावी, खेमली, देवेंद्र, लोकेश