जगदलपुर
तोकापाल मण्डल के छापरभानपुरी में भारतीय जनता युवा मोर्चा के आवहान पर वीर बाल दिवस आज दिनांक 26/12/24 को मनाया गया और उन धर्म वीरों को याद किया गया जो इस्लामिक आक्रमणकारियों के विरुद्ध युद्ध में वीरता दिखाने वाले चारों साहिबजादों ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी, और दो साहिबजादों को आक्रान्ताओं ने दीवार में जीवित ही चुनाव दिया था लेकिन इन योध्दाओं ने सनातन संस्कृति को त्यागना स्वीकार नहीं किया, धर्म की रक्षा हेतु अपना बलिदान देने वाले वीर साहिबजादें बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत को सादर नमन किया गया, इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता एकल गीत, एकल नृत्य समूह नृत्य का भी आयोजन किया गया था और सभी प्रतिभागियों को पुरूस्कृत भी किया गया, इस अवसर पर उपस्थित रहें, प्रभारी बैदूराम कश्यप, युवा मोर्चा अध्यक्ष जीवनाथ मौर्य , महामंत्री सुभाष कश्यप , मण्डल महामंत्री परदेशी कश्यप , मंत्री एवं छापरभानपुरी सरपंच मुना कश्यप , गुलाब सिंह ठाकुर पाकलू राम मौर्य पुजारी बुदू राम मानु राम कश्यप जयराम मौर्य पिलाराम कश्यप भादू राम बघेल, गणपति सोम, उप सरपंच जयसिंह बघेल, लच्छू सेठीया रामु बघेल गुडू राम मण्डावी मैतर कश्यप गोवर्धन सेठीया भीमा मोर्य, लछमिनाथ और बड़ी संख्या में स्कूली छात्र छात्राएँ और ग्रामीण रहे,