जगदलपुर
समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश
कलेक्टर हरिस एस ने कहा कि प्रशासन द्वारा आयोजित आयुष्मान कार्ड निर्माण शिविर का अच्छा परिणाम मिला, फिर भी आयुष्मान कार्ड के लक्ष्य के आधार पर ग्राम पंचायतों में ऑपरेटर की संख्या बढ़ाएँ, साथ ही युवोदय के स्व-सेवक, संबंधित क्षेत्र के उचित मूल्य की दुकान संचालकों और जागरूक शिक्षकों का सहयोग लेकर आयुष्मान कार्ड के कार्य को पूर्ण करें।साथ ही चिरायु योजना के तहत स्कूली बच्चों का जनवरी माह तक और आँगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों का मार्च माह तक स्क्रीनिंग करवाने के निर्देश दिए । कलेक्टर मंगलवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया ।
कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में जिला का लक्ष्य अधिक है इसके आधार पर योजना के तहत हितग्राहियों के आवास निर्माण कार्यों का सतत निरीक्षण कर प्रगति लाना सुनिश्चित करें। विशेष कर बस्तर और बकावण्ड क्षेत्र में पूर्व स्वीकृत कार्यों को जल्द पूर्ण करवाएं। साथ ही आवास योजना में मनरेगा के मजदूरों को शामिल करने के निर्देश दिए। आवास योजना की प्रगति के लिए सप्ताह में ग्राम पंचायत सचिव और आवास मित्रों की बैठक लेकर पूर्व स्वीकृत पीएम आवास योजना, नवीन स्वीकृत आवास और मुख्यमंत्री आवास योजना की समीक्षा कर निर्माण कार्यों को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें । बैठक में बैंक लिंकेज के प्रकरण, इंटरप्राइस फ़ाइनेस, आजीविका मिशन के तहत ऋण सुविधा की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने बैंको द्वारा ऋण सुविधा के प्रकरणों में आवश्यक पहल नहीं करने वाले बैंकों के शाखाओं से विभागों के खातों और जमा राशि को वापस लेने के लिए निर्देशित किया।मनरेगा के तहत स्वीकृत कार्यों की प्रगति और लेबर को रोजगार उपलब्ध करवाने की समीक्षा में कलेक्टर ने कहा कि ग्राम पंचायतों में मनरेगा के काम नहीं होने पर रोजगार सहायक, तकनीकी सहायकों का वेतन जारी नहीं किया जाएगा। बैठक में कलेक्टर ने खाद्य भंडारण की स्थिति, भंडारण हेतु राशि जमा करने, पीडीएस बारदाना की उपलब्धता, राइस मिलर द्वारा डीओ करवाकर धान का उठाव, चावल जमा करवाने की समीक्षा किए उन्होंने कहा कि प्रतिदिन चार हज़ार क्विंटल धान का उठाव करवाना सुनिश्चित करें । कलेक्टर ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत नवीन पंजीयन सीएससी के माध्यम से किसानों से आवेदन करवाने के निर्देश दिए,साथ ही आधार अपडेट के लिए शिविर आयोजित करने कहा । उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारी से रबी वर्ष 2024-25 के लक्ष्य के विरुद्ध किसान क्रेडिट कार्ड की प्रगति की समीक्षा भी की । कलेक्टर ने उद्यानिकी विभाग, मछली पालन विभाग और पशुपालन विकास विभाग के केसीसी के प्रकरणों को सहकारी बैंक द्वारा मार्च माह तक पूर्ण करवाने हेतु निर्देश दिए ।जिले के तालाबों में पट्टा में मत्स्य पालन करने वाले किसान समूहों को दस पंचायतों के मध्य कॉपरेटिव सोसायटी बनवाने के निर्देश दिए ताकि उनको शासन की अन्य योजनाओं का लाभ दिया जा सके।
कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के योजनाओं की क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए कहा कि पोषण ट्रेकर एप में बच्चों की उपस्थिति की एंट्री का जिला स्तर से विभाग के अधिकारी जांच करें। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की डेटा को स्वास्थ्य विभाग के जानकारी के साथ मिलान कर हितग्राहियों को लाभान्वित करने पर जोर देने के निर्देश दिए। इसके अलावा नक्सल हिंसा प्रभावितों को कौशल विकास के युवाओं का काउसलिंग की स्थिति की समीक्षा किए और उनको एनआरएलएम, महतारी वंदन योजना सहित अन्य योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए पहल किया जाना है। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के कार्य की प्रगति और समय सीमा के अन्य विभागों के प्रकरणों पर चर्चा कर निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रतीक जैन, वनमंडलाधिकारी उत्तम गुप्ता, अपर कलेक्टर सी पी बघेल सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे ।