जगदलपुर
ग्राम गढ़िया में तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता हुआ,फाइनल मुकाबला ग्राम मांदर और जगदलपुर ग्रामीण के बीच खेला गया जिसमें ग्राम मांदर की टीम विजेता रही।
जगदलपुर/लोहण्डीगुड़ा:- लोहण्डीगुड़ा विकास खण्ड के ग्राम गढ़िया “डेंगगुड़ा” पारा में तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित हुआ। आज कबड्डी का फाइनल मुकाबला हुआ।जिसमें ग्राम मांदर और जगदलपुर ग्रामीण के बीच फाइनल खेला गया, जिसमें ग्राम मांदर की टीम विजेता रही। उपविजेता जगदलपुर ग्रामीण रहा। कबड्डी समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी लोहण्डीगुड़ा मंडल अध्यक्ष “मंगतू कश्यप” अन्य सदस्यों के साथ सम्मिलित हुए। और क्षेत्र के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। श्री मंगतू ने बताया कि खेल से युवाओ को जोड़ा जा सकता है छेत्र के युवाओं को खेल के प्रति ज्यादा लगाव है, इसीलिए लगातार खेल के माध्यम से युवाओं को जोड़ा जा रहा है, क्षेत्र के साथ-साथ जिला और राज्य स्तर में खेल सके ऐसा प्रयास किया जा रहा है क्योंकि हमारी राज्य सरकार की योजना भी है कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा खेल के माध्यम से उनका भविष्य को आगे बढ़ाया जा सके। इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष तुलाराम कश्यप,बोंजा मौर्य,भरत कश्यप, बलीराम बघेल,धनीराम बघेल,सामनाथ मण्डावी,प्रेम ठाकुर,वासू पटेल,पींकू ठाकुर,राजेश कश्यप,अन्य सदस्यों गण उपस्थित थे।