जगदलपुर
तोकापाल मण्डल के छापरभानपुरी के 1परिवार ने विगत 25 वर्ष से ईसाई धर्म अपनाएं हुए थे, ग्राम सरपंच और ग्रामीणों के द्वारा इन परिवार को मुल धर्म में घर वापसी करने के लिए कहा गया, तो सभी तीन परिवार अपने इछा से ईसाई धर्म छोड़कर मुल हिन्दू धर्म में घर वापसी की, और आदिवासी रितिरिवाज के माध्यम से नाइक पाइप लोगों के द्वारा पानी शुद्धिकरण किया गया और मुल धर्म में समिलित किया गया, इस अवसर पर उपस्थित रहें, नाइक सुंदरलाल कश्यप, सरपंच जीवनाथ मौर्य, सरपंच मुना कश्यप, हेमचंद सोम, गणपति सोम, सुभाष कश्यप, जयसींग बघेल, मैतर बघेल बोदा कश्यप, और समाज प्रमुख उपस्थित रहें,