जगदलपुर
वन नेशन वन इलेक्शन का दंभ भरने वाली सरकार नगरीय निकाय चुनाव कराने असफल, ठप पड़े विकास कार्य की बहाली हेतु जनता ढूंढ रही पार्षद व महापौर, अफसरशाही हावी.
3 जनवरी को चुनाव सम्पन्न कराने वाली भाजपा सरकार में छत्तीसगढ़ प्रदेश के इतिहास में पहली बार चुनाव में हुआ इतना विलंब
जगदलपुर प्रदेश में बैठी भारतीय जनता पार्टी की सरकार नगरीय निकाय चुनाव कराने में पूरी तरह से फैल साबित हो चुकी है, छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार भाजपा की सरकार यह चुनाव में इतना विलंब हुआ है, इसके पूर्व कांग्रेस की सरकार में नगरीय निकाय चुनाव अपने नियमित समय से कराया गया था साथ ही सभी वर्गों को साथ लेकर नगरीय निकाय चुनाव कराया गया था, किंतु अपने एक साल के कार्यकाल में जनता के बीच अलोकप्रिय साबित हो चुकी भाजपा सरकार सिर्फ हार के डर से चुनाव नहीं करा रही है..उक्त बातें बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा है मौर्य ने कहा छत्तीसगढ़ प्रदेश में भाजपा की सरकार में चुनाव का इतना विलंब होना इनकी अपारदर्शिता नीति को उजागर करता है जगदलपुर बस्तर की जनता शहर में ठप पड़े विकास कार्यों की बहाली के लिए पार्षद और चुनना चाहती है.. किंतु भाजपा सरकार जनहित की मूलभूत सुविधाओं को दरकिनार कर यह चुनाव में विलंब करते जा रही है..चुनाव में हो रही देरी से जनता को अपना पार्षद व महापौर चुनना बेहद मुश्किल होता दिख रहा है वहीं अफसरशाही पूर्णतः हावी हो चुका है और भाजपा सरकार सिर्फ अपनी वाहवाही लूटने में व्यस्त है.. मौर्य ने आगे कहा कि भाजपा की सरकार ने कहा था कि हम 3 जनवरी तक नगरीय निकाय का चुनाव सम्पन्न कराएंगे..किंतु चुनाव कराने में फैल भाजपा सरकार ने सिर्फ प्रदेश की जनता को गुमराह करने का कार्य किया है..जिसका जवाब प्रदेश की जनता आगामी नगरीय निकाय चुनाव में अपने मत से जरूर देगी..वन नेशन वन इलेक्शन की दंभ भरने वाली भाजपा सरकार की नगरीय निकाय चुनाव में पसीने छूट रहे हैं.. साथ ही भाजपा के नेता मंत्री भी सिर्फ चुनावी जुमलो को बारिश कर रहे हैं, छत्तीसगढ़ का प्रत्येक वर्ग इस सरकार से परेशान है, कुल मिलाकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार की चुनाव कराने में हांथ पांव फूल रहे है