जगदलपुर
जगदलपुर, छत्तीसगढ़ – आम आदमी पार्टी के नेता समीर खान ने छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 2023 के विधानसभा चुनावों में गरीब महिलाओं को ₹500 में रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा किया था, लेकिन सरकार बनने के लगभग एक साल बाद भी यह वादा केवल कागजों तक ही सीमित है। समीर खान ने आरोप लगाया कि सरकार ने अपने घोषणा पत्र में महिलाओं, छात्रों और बच्चों के लिए कई योजनाओं का ऐलान किया था, लेकिन जमीन पर कोई भी ठोस काम नहीं हुआ है। स्कूलों में बच्चों के लिए सुविधाओं में कोई सुधार नहीं हुआ है और न ही महिलाओं के लिए कोई प्रभावी योजना लागू की गई है। उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार ने केवल झूठे वादे कर जनता को गुमराह किया है। जनता की समस्याओं का समाधान करने की बजाय सरकार केवल घोषणाएं कर रही है।”
आम आदमी पार्टी का कहना है कि वे जनता की आवाज़ को बुलंद करते रहेंगे और सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ संघर्ष करेंगे।