जगदलपुर
पिछड़ा वर्ग को संवैधानिक अधिकार से वंचित कर अब जले पर नमक छिड़क रही भाजपा सरकार– प्रेमशंकर शुक्ला
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर/ग्रामीण के संयुक्त नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा लागू की गई नई आरक्षण व्यवस्था के तहत वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए एक भी पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित नहीं किया गया है इस बहुसंख्यक अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों के साथ हो रहे घोर अन्याय को गंभीरता से लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जगदलपुर शहर के सिरहासार चौंक में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया है..
बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लागू की गयी नई व्यवस्था के तहत वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष के आरक्षण में एक भी पद अन्य पिछडा वर्ग के लिए आरक्षित नहीं है.जबकि प्रदेश की आधी आबादी अन्य पिछड़ा वर्ग का है इस बहुसंख्यक आबादी के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार अन्याय कर रही है। आरक्षण प्रावधानों में किये गये दुर्भावनापूर्वक संशोधन के चलते त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ओ.बी.सी.आरक्षण खत्म हो गया है।प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों के साथ हो रहे पोर अन्याय को गंभीरता से लेते हुए आज छत्तीसग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ने पिछड़ा वर्ग विरोधी भाजपा सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया है.. मौर्य ने आगे कहा कि,कि बस्तर संभाग में आरक्षित वर्ग को सबसे बड़ा नुकसान इस सरकार ने पहुंचाया है बस्तर के 7 जिले बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, दंतेवाडा, नारायणपुर, सुकमा, बीजापुर सहित मानपुर मोहला, जशपुर, गैरोला पेंड्रा मरवाही, और कोरबा जिले में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए कुछ बचा ही नहीं है। इस सरकार के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव में आरक्षण के प्रावधानों में जो षडयंत्र पूर्वक ओबीसी विरोधी परिवर्तन किया है उसके परिणाम सभी के सामने हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के लिए जिला पंचायत, जनपद पंचायत, सरपंच और पंचों के आरक्षण में ओबीसी के हक और अधिकारों में भाजपा सरकार ने बड़ी डकैती डाली है। कुल मिलाकर प्रदेश की भाजपा सरकार का ओबीसी वर्ग विरोधी चेहरा बेनकाब व उजागर हुआ है..
ग्रामीण जिलाध्यक्ष प्रेमशंकर शुक्ला ने बताया कि भाजपा ने पहले तो पिछड़ा वर्ग के साथ अन्याय किया, जब पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ विरोध हो रहा तब अनारक्षित वर्ग की आधा सीटों में पिछड़ा वर्ग को लड़ायेंगे की बात कह रही है। पहले तो पिछड़ों के संवैधानिक अधिकार में वंचित कर डाला,अब उनके जले पर नमक छिड़कने का कार्य ये सरकार कर रही है, और वैसे भी अनारक्षित सीटों में तो सामान्य, एससी, एसटी, ओबीसी कोई भी लड़ सकता है इसमें भाजपा किसी भी प्रकार से कोई अहसान कर रही है? भाजपा का पिछड़ा वर्ग विरोधी चेहरा साफ प्रतीत हो चुका है।
पूर्व विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन ने कहा साल 2024 में 28 अक्टूबर को साय कैबिनट की अहम बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बड़ा फैसला किया गया. इस फैसले के मुताबिक पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या के अनुपात में 50 प्रतिशत आरक्षण की अधिकतम सीमा तक रिजर्वेशन देने का ऐलान किया गया.नगरीय निकायों में भी आरक्षण कम कर दिया गया है. और नए प्रावधान के तहत ओबीसी को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी कोई आरक्षण नहीं दिया गया।पिछड़ा वर्ग को 50 प्रतिशत आरक्षण का दावा करने वाले भाजपाई आज गायब हैं। बीजेपी के ओबीसी नेता दलीय सिर्फ और सिर्फ चाटुकारिता में चुप हैं।भारतीय जनता पार्टी की सरकार के बदनियति से चलते अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार चुनाव लड़ने से वंचित हो गए हैं। स्थानीय निकाय चुनाव में आरक्षण के संदर्भ में साय सरकार ने जो दुर्भावना पूर्वक संशोधन किया है वह ओबीसी वर्ग के साथ अन्याय है, अत्याचार है। बस्तर संभाग में ओबीसी वर्ग के लिए कुछ बचा ही नहीं जबकि यहां बड़ी आबादी ओबीसी वर्ग की है, भाजपा सरकार ने दुर्भावना पूर्वक संशोधन करके पिछड़ा वर्ग के प्रतिभागियों के अधिकार को कुचल दिया है।
इस एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को वरिष्ठ कांग्रेसी फतेहसिंह परिहार,पूर्व महापौर जतिन जायसवाल, ओबीसी समाज के संभागीय अध्यक्ष दिनेश यदु, संतोष यादव, महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष लता निषाद, ग्रामीण अध्यक्ष चंपा ठाकुर,पूर्व निगम अध्यक्ष कविता साहू, पार्षद बलराम यादव, अनुसूचित जाति अध्यक्ष विक्रम लहरे, प्रदेश महासचिव रूक्मणी कर्मा, आईटी सेल योगेश पाणिग्रही सहित अन्य कांग्रेस पदाधिकारियों ने संबोधित किया वही इस कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान के द्वारा किया गया..
नेता प्रतिपक्ष उदयनाथ जेम्स, उपनेता प्रतिपक्ष राजेश राय, पूर्व अध्यक्ष रामशंकर राव,अतिरिक्त शुक्ला, एम वेंकट राव, कुलदीप भदौरिया, अमजद खान, रंजीत सिंह बख्शी, रविशंकर तिवारी, अयोध्या पांडे, वीरेन्द्र परिहार,ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश नाग,सहदेव नाग, कौशल नागवंशी, महामंत्री जाहिद हुसैन, अल्ताफ उल्ला खान, निकेत राज झा, राजेंद्र बघेल,असीम सुता, सुषमा सुता, महेश द्विवेदी, सेमियल नाथ, युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष अजय बिसाई, संदीप दास उपाध्यक्ष, एनएसयूआई महासचिव ज्योति राव, विक्रम सिंह डांगी, विक्रांत सिंह, पार्षद सुखराम नाग, कमलेश पाठक,कोमल सेना, अंजना नाग,शहनाज बेगम पापिया गाइन,अनुराग महतो, शादाब अहमद, कनकदाई नाग,अनिल बघेल, मनिता राउत, ज्ञानेश्वरी जाधव,आदि मौजूद रहे..