जगदलपुर
जगदलपुर:- धरतीपुत्र द रिस्पॉन्सिबल सन ऑफ जगदलपुर पुस्तक का विमोचन आज शाम को जगदलपुर के एक निजी होटल में भाजपा नेता व पूर्व वन विकास के चेयरमैन श्रीनिवास राव मद्दी के करकमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर किया गया। यह पुस्तक भारतीय जनता पार्टी जिला मंत्री व दलपत सागर वार्ड के पार्षद नरसिंह राव के जीवन पर आधारित है जिसके लेखक कर्तव्य यशवर्धन हैं। मालूम हो कि नरसिंह राव एक कृषक, एक सफल राजनीतिज्ञ और अपने प्रत्येक उत्तरदायित्व को बखूबी निभाने वालों के से एक हैं। नरसिंह राव ने बताया उनके मित्रों द्वारा धरतीपुत्र नामक किताब का प्रकाशन किया गया है। जिसमें उनकी अविस्मरणीय संघर्ष, साहस और सफलता से परिपूर्ण जीवन को एक उत्सव की तरह प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया है जिसे हम अपने मित्रों को उपहार स्वरूप भेंट कर सकें। इस अवसर पर शिव नारायण पांडे, सुधीर पांडे, एम जयंत नायडू, डॉ श्रेयांश वर्धन जैन, वेदांत दीक्षित, मनीष अय्यर, बी नागेश्वर राव, विक्की पेगड़, ममता पोटाई, अविनाश श्रीवास्तव, संतोष नाग, यशवर्धन राव, विनोद पांडे, चंदन दास, भरत गिरधर, श्रीमती आशा यादव, रोहित सिंह बैस, नरेंद्र पांडे, यजुवेंद्र सिंह, पप्पू मल, गोलू ठाकुर, संजू पारख, मनोज झा, अमर झा, सीके द्विवेदी, अतुल शुक्ला, नरेंद्र पाणिग्रही, संदीप मिश्रा सहित शहर के गणमान्य नागरिक, समाज के लोग उपस्थित रहे। मंच संचालन लिलेश कुमार देवांगन ने किया