जगदलपुर
प्रदेश भर के बीएड सहयक शिक्षकों को नौकरी से हटाने के बाद अब बस्तर जिले में एकल शिक्षक स्कूल में बड़ी समस्या सामने आने वाली है… जिले के 347 ऐसे स्कूल है जहा एकल शिक्षकों के भरोसे ही पढाई की जा रहा है… ऐसे में संभाग में 1600 सौ और जिले में 248 सहायक शिक्षको की सेवा समाप्ती कर दी गई है…..जिससे अब हटाए गए सहायक शिक्षको के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है… और उन्होंने प्रदेश सरकार से नॉकरी के बदले नॉकरी दिये जाने की मांग कर रहे है… साथ ही सरकार से पूछ रहे है कि इसमें उनकी क्या गलती है… और वे सभी प्रदेश भर के सभी मंत्री और विधायकों से मुलाकात कर गुहार लगा रहे है…वंही जिले के सभी 248 सहायक शिक्षकों को लगातार बर्खास्तगी का नोटिस भी मिल चुका है.. और वे अब सरकार की ओर नजर बनाए हुए है… इधर जिले भर में 248 सहायक शिक्षको को हटाये जाने के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ही जिले और प्रदेश के सभी बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों कि सेवा खत्म की गई है…..ऐसे में जिले में एकल शिक्षक स्कूल में पढाई की समस्या बढ़ जाएगी और अब शिक्षा विभाग भी शासन स्तर पर की जानी वाली भर्ती का कर इंतज़ार कर रहा है। साथ ही जिन स्कूलो में अधिक शिक्षक हैं उन शिक्षकों को शिक्षक विहीन शालाओं में समायोजित किया जा रहा है ताकि उन शालाओं उन शालाओं का अच्छी तरह से संचालन किया जा सके