• अभी तक भारत 24x7 न्यूज़ पोर्टल देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। इसकी प्रतिबद्ध ऑनलाइन संपादकीय टीम हर रोज विशेष और विस्तृत कंटेंट देती है। हमारी यह साइट 24 घंटे अपडेट होती है, जिससे हर बड़ी घटना तत्काल पाठकों तक पहुंच सके। पाठक भी अपनी रचनाये या आस-पास घटित घटनाये अथवा अन्य प्रकाशन योग्य सामग्री भेज सकते है, जिन्हें तत्काल प्रकाशित किया जायेगा

Add

डरी सहमी और कमजोर भाजपा सरकार कर रही ईडी जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग-अजय बिसाई (अध्यक्ष-बस्तर जिला युवा कांग्रेस,जगदलपुर)

By on Jan 16, 2025 in Uncategorized

जगदलपुर
नगरीय निकाय,त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हार का डर और ओबीसी वर्ग के विरोध से जनता का ध्यान भटकाने किया गया कवासी लखमा को गिरफ्तार -अजय बिसाई

छत्तीसगढ़ के सबसे कद्दावर आदिवासी नेता 6 बार के अजेय विधायक कवासी लखमा की गिरफ्तारी के विरोध में सड़कों पर उतरेगी युवा कांग्रेस,साय सरकार के खिलाफ होगा अब तक का सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन -अजय बिसाई

जगदलपुर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजय बिसाई ने छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के कद्दावर आदिवासी नेता कोन्टा विधायक कवासी लखमा की ईडी द्वारा की गई गिरफ्तारी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार डरी,सहमी और नैतिक रूप से नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में चुनाव से पूर्व ही अपनी नैतिक हार स्वीकार कर चुकी है और खुद को जिंदा रखने के लिए प्रदेश की जनता का ध्यान मूल मुद्दों से भटकाने,ओबीसी आरक्षण की हत्या के खिलाफ उठ रहे स्वरों को दबाने मीडिया का ध्यान भटकाने ईडी की मदद से छत्तीसगढ़ के सबसे वरिष्ठ आदिवासी नेता को साजिश के तहत गिरफ्तार की है, छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने मोदी शाह की शह पर ईडी के सहारे आगामी चुनाव में कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने और अपनी लुट चुकी लोकप्रियता को वापस लाने यह षडयंत्र रचा है।
अजय ने कहा जिस प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी कमजोर होती है वहां पर केंद्रीय एजेंसियों का सहारा लेकर उनका दुरुपयोग कर अपने विपक्षियों को जबरन गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज कर अपने खिलाफ बने माहौल को खत्म करने का कार्य करती है ऐसा ही कुछ दिल्ली में भी मोदी शाह और भारतीय जनता पार्टी ने किया था जब आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले के नाम पर मीना जेल में बंद रखा था सुप्रीम कोर्ट ने पूरे मामले में सबूत नहीं होने के चलते बाद में इन नेताओं को बाय इज्जत रहा कर दिया था परंतु इस बीच भारतीय जनता पार्टी मोदी शाह ने विपक्षी पार्टियों के खिलाफ खूब दुष्प्रचार किया था,ऐसा ही कुछ छत्तीसगढ़ भाजपा विष्णु देव साय सरकार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के खिलाफ करना चाहती है और जिसके लिए इन्होंने प्रदेश के सबसे लोकप्रिय आदिवासी नेता कवासी लखमा को निशाना बनाया है निकट भविष्य में कवासी लखमा भी पूरी तरह से निर्दोष साबित होकर छत्तीसगढ़ की जनता के बीच होंगे।अजय ने कहा मोदी शाह के इसारे पर काम करने वाली ईडी ने पूछताछ के नाम पर पूर्व मंत्री कवासी लखमा को बुलाकर उन्हें गिरफ्तार किया है जो साफ दर्शाता है कि यह सब भाजपा के बड़े नेताओं के इशारे पर किया गया कुकृत्य है, पहले तो हमें एड के कार्यवाही पर शंका होती थी परंतु अब पूरी तरह से ईडी जैसी संस्थाओं से प्रदेश के करोड़ों लोगों का विश्वास उठ चुका है।
अजय ने कहा भाजपा अपनी नाकामी को छिपाने कांग्रेस के खिलाफ दुष्प्रचार करने और आगामी चुनाव में इसे मुद्दा बनाकर वोट हासिल करने यह साजिश रची है जिसके खिलाफ पूरी कांग्रेस पार्टी मजबूती से खड़ी है और जनता को भाजपा और विष्णु देव साय सरकार का असली चेहरा दिखाने प्रतिबंध है, भाजपा केवल एक ही क्यों चाहे तो प्रदेश के समस्त कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार कर ले परंतु कांग्रेस भाजपा के खिलाफ लड़ रही लड़ाई से पीछे नहीं हटेगी ये जितना कांग्रेस को दबाने की कोशिश करेंगे कांग्रेस उतनी ही आक्रमकता के साथ भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी,कवासी लखमा की गिरफ्तारी के विरोध में युवा कांग्रेस साय सरकार के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन कर भाजपा के चाल चरित्र और चेहरे को जनता के सामने बेनकाब कर देगी, कवासी लखमा की गिरफ्तारी से पूरे प्रदेश के युवा कांग्रेसियों के अंदर जो गुस्सा उबल रहा है जिससे अभी साय सरकार अनजान है जल्द ही इसका मजा हम इस अहंकारी और दमनकारी सरकार को चखाएंगे।*

Vishal Thakur

More News

Share Your Thoughts

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BREKING NEWS

  • Slottica Zatočení Zdarma Drops Wins

  • Slottica 138 Dog House Megaways

  • Kasyno Slottica Promocje Aplikacja

  • केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल जी से दिल्ली प्रवास के दौरान मंत्री केदार कश्यप ने की सौजन्य भेंट

  • जनता कांग्रेस मुक्ति मोर्चा नेताओं में किया गुरु घासीदास एवं संजय नगर वार्ड का दौरा।

  • लोहण्डीगुड़ा ब्लाक जनपद कार्यालय में विधायक विनायक गोयल ने दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना का किया शुभारंभ