-जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने प्रदर्शनी का किया अवलोकन…
-18 से 27 अप्रैल तक प्रातः 11 से रात्रि 09 बजे तक प्रदर्शनी का होगा आयोजन…
मंगलवार को कोण्डागांव जिला मुख्यालय स्थित शिल्प नगरी में हस्तशिल्प एवं हथकरघा वस्तुओं के विक्रय एवं प्रदर्शनी का शुभारंभ हस्तशिल्प बोर्ड अध्यक्ष एवं विधायक नारायणपुर चंदन कश्यप द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम सहित जनपद पंचायत कोण्डागांव अध्यक्ष शिवलाल मण्डावी एवं अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए। ज्ञात हो कि हस्तशिल्प विकास बोर्ड द्वारा भव्य हस्तशिल्प प्रदर्शनी सह विक्रय कार्यक्रम का आयोजन 18 से 27 अप्रैल तक किया जा रहा है। इसमें राज्य के विभिन्न जिलों के 60 से अधिक शिल्पकार सम्मिलित हुए है।
जिसमें जिले के 24 शिल्पकारों ने अपनी कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया है। इसमें लौह शिल्प, पैरा शिल्प, बांस शिल्प, बेलमेटल शिल्प, काष्ठ शिल्प, छिंद शिल्प, पत्थर शिल्प, टेराकोटा शिल्प, कौड़ी शिल्प, कसीदाकारी शिल्प, आरीवर्क, गोदना पेंटिंग सहित खादी एवं कोसा के वस्त्रों की प्रदर्शनी लगायी गयी है। इसमें कोण्डागांव के युवाओं द्वारा आदिवासी परम्परागत आभूषणों की कोया हाटुम प्रदर्शनी ने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया है। इसके अतिरिक्त मड़ानार के शासकीय शाला के बच्चों द्वारा निर्मित काष्ठ शिल्प द्वारा निर्मित कलाकृतियों ने सभी का मनमोह लिया है। बच्चों द्वारा शिक्षक शिवचरण साहू के बैनर तले अपनी कलाकृतियों का प्रदर्शन किया है। इसके साथ ही गोदना शिल्प के बने साल एवं साड़ियां तथा पैराआर्ट द्वारा निर्मित पेंटिंग्स सभी को अपनी ओर बरबस ही आकर्षित कर रही है।
इस अवसर पर अध्यक्ष हस्तशिल्प विकास बोर्ड द्वारा शुभारंभ एवं दीप प्रज्जवलन के पश्चात सभी स्टॉलों का भ्रमण कर सभी शिल्पकारों द्वारा निर्मित शिल्पों का अवलोकन करते हुए शिल्पकारों का स्वागत किया और सभी को शुभकामनाएं दी।